यूपी पुलिस की कड़ी सख्ती के बावजूद पुलिसकर्मियों पर होने वाले हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दरअसल, ताजा मामला अलीगढ़ जिले का है, जहां छेड़छाड़ व पाॅक्सो एक्ट के आरोपित को पकड़ने गए दारोगा व सिपाही से नामजदों ने मारपीट कर आरोपित को छुडा़ लिया तथा घटना की वीडियो बना रहे दरोगा से मोबाइल छीन लिया। इस दौरान दारोगा वीरेन्द्र सिंह ने आरोपियों के खिलाफ थाने में सरकारी दस्तावेज लूटने व पुलिस से मारपीट करने की रिर्पोट दर्ज करायी है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ जिले में मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पाॅक्सो एक्ट के आरोपित को पकड़़ने गांव उदयपुर गए थे। दबिश के इस दौरान बरका चौकी के इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह, सिपाही धर्मवीर व राजीव कुमार के साथ पुलिस टीम ने आरोपित अजीत सिंह को पकड़ लिया। इसी बीच अजीत के स्वजन व अन्य लोग आ गए और आरोपित को छुड़ाने के लिये दरोगा व सिपाहियों से भिड़ गए पुलिस टीम के विरोध करने पर लाठी डंड़ों से पीटना शुरू कर दिया।
दारोगा की तहरीर पर केस दर्ज
बड़ी मुश्किल से किसी प्रकार अपने आप को बचाते हुये दरोगा व सिपाही बरका चौकी पहुंचे तथा पूरे प्रकरण से थाना पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर सीनियर सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह धामा मय फोर्स के उदयपुर पहुंचे तथा हमलावरों की तलाश कई स्थानों पर दबिश दी। हालांकि दारोगा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )