उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दिनदहाड़े एक नाबालिग लड़की की पिटाई करने के बाद छेड़खानी फिर रेप के प्रयास का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है. वीडियो ऐसा है कि आपको भीतर तक झकझोर कर रख देगा. पुलिस ने मामले में गांव के ही दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. नाबालिग से मारपीट के दौरान छेड़खानी का वीडियो जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है.
वीडियो में सूनसान जगह पर एक लड़की के साथ आरोपी युवक पहले मारपीट करता है, जबकि दूसरा युवक वीडियो क्लिप तैयार करता नजर आ रहा है. वीडियो बनाने वाले युवक का चेहरा नहीं दिख रहा था. वहीं, दरिंदों के हाथों लगी लड़की बार-बार रहम की गुहार लगाती नजर आ रही है, लेकिन युवकों का दिल नहीं पसीजता है, वो हंसते हुए और नाबालिग को जमीन पर गिराकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगता है. एक तरफ लड़की उससे बचने की कोशिश करती है तो वहीं दूसरी तरफ युवक का दोस्त इस शर्मनाक वारदात का वीडियो बनाता रहता है.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आई और परिजन से तहरीर लेकर आरोपी की तलाश में जुट गई. एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि नाबालिग लड़की से मारपीट के दौरान अश्लील हरकत की बात सामने आई है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही आरोपी छठ्ठू निषाद और कल्लू निषाद काे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि ये घटना दो दिन पहले की है, जहां लड़की गांव में बकरी चराने गई हुई थी. आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के परिजन की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों को जेल भेजा जा रहा है.
Also Read: मेरठ: माँ का इलाज कराने गई युवती के साथ मुस्लिम युवकों ने की गैंगरेप की कोशिश, इलाक़े में तनाव
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )