Bigg Boss 16: टीना और शालीन के सपोर्ट में उतरे फैंस, बोले – सुबुंल की बेबी सिटिंग करने आए हैं क्या ?

 

शुक्रवार को सलमान खान ने टेलीविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस के वीकेंड के वार में ऐसी खुलासे किए, जिस वजह से घर में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, शुक्रवार को सुबुंल के पापा ने सलमान खान के साथ शो के स्टेज पर एंट्री ली थी। जिसके बाद उन्होंने शालीन भनोट और टीना दत्ता की क्लास लगाई। इस एपिसोड के प्रसारित होने के बाद फैंस ने बिग बॉस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। फैंस का कहना है कि टीना और शालीन शो में बेबी सिटिंग करने नहीं आए हैं, जो सुबुंल के पापा उन दोनों को इतना सुना गए।

लगाए ये आरोप

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बिग बॉस हाउस पहुंचे सुबुंल तौकीर के पिता ने टीना और शालीन पर सुबुंल के साथ डबल गेम खेलने का आरोप लगाया। उन्होंने टीना पर सभी घरवालों को सुबुंल और शालीन के रिश्ते पर गॉसिपिंग करने का आरोप लगाया। शालीन से भी उन्होंने कहा कि सुबुंल छोटी बच्ची है और वे उसकी मासूमियत का फायदा उठा रहे हैं। वे दोनों अच्छे दोस्त नहीं है। सुबुंल को उनके पिता ने कहा कि वे अब से अपने गेम पर फोकस करे।

लोगों ने किया ट्रोल

सुबुंल को समझाने के लिए खासतौर से उनके पिता को शो में बुलाने और फिर टीना, शालीन को खरी-खरी सुनाने को लेकर टीवी एक्टर्स के फैंस नाखुश नजर आए। टीना और शालीन के फैंस ने बिग बॉस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर टीना औ शालीन गलत हैं तो सुबुंल भी गलत है। एक फैंन ने लिखा, टीना और शालीन इस शो में सुबुंल को बेबीसिट(बच्चे को संभालना) करने नहीं आए हैं।

एक फैन ने लिखा, ‘मैं शालीन का फैन नहीं हूं लेकिन मैं इतना कहना चाहता हूं कि शालीन सुबुंल के पीछे कभी नहीं गए लेकिन वो सुबुंल ही थी जो सुबुंल के पीछे पड़ी रहती थीं। टीना ने इसी सच पर उंगली उठाई तो अब टीना और शालीन विलेन बन गए क्या?’

एक अन्य ने लिखा, सुबुंल की इतनी तरफदारी क्यों हो रही है जब सभी यहां पर गेम खेल रहे हैं।‘ एक और ने लिखा, ‘सुबुंल को हीरो बनाने की कोशिश क्यों की जा रही है।’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )