फर्रुखाबाद: फरियादी को गाली देने वाले दारोगा पर हुई कार्रवाई, SP ने किया लाइन हाजिर

हाल ही में फर्रुखाबाद जिले में तैनात एक दारोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो में दारोगा साहब एक दलित व्यक्ति को जातिसूचक शब्द कहते सुनाई दे रहे थे। अब एसपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले थाना नवाबगंज के दरोगा देवी प्रसाद गौतम को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि दरोगा ने बीते दिनों यादव और दिवाकर जात के लोगों में झगड़ा कराया दरोगा की शह पर ही बीते दिनों बलीपुर गांव में गोली चली थी। जिसके बाद मामला काफी बिगड़ गया। इसी मामले में दरोगा को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया और विभागीय जांच सीओ मोहम्मदाबाद को सौंपी गई है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद जिले के थाना नवाबगंज के ग्राम बलीपुर के पीड़ित दलित ने विवाद के मामले में दारोगा देवी प्रसाद से फोन पर बात की। दलित के मुंह से दरोगा के लिए दीवान शब्द निकल गया। बस फिर क्या था इसी बात को सुनकर देवी प्रसाद गौतम भड़क गए उन्होंने पीड़ित को जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया। दलित ने दीवान कहने के लिए दरोगा से माफी मांगी और दरोगा से कहा कि मैंने आपके लिए खोआ का इंतजाम किया है। तो दरोगा बोले कि मुझे खोया नहीं चाहिए रोटी चुपड़ने के लिए देसी घी चाहिए। जिसपर पीड़ित ने कहा कि फिलहाल घी नहीं है दो-चार दिन में घी का इंतजाम कर दूंगा। दरोगा ने कार्रवाई करने के लिए पीड़ित को कमरे पर आने के लिए कहा।


एसपी ने किया लाइन हाजिर

पीड़ित ने बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि थाना नवाबगंज के दरोगा देवी प्रसाद गौतम का ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो का तुरन्त ही संज्ञान लिया गया ऑडियो में दरोगा ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।
इसी मामले में दरोगा को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया विभागीय जांच सीओ मोहम्मदाबाद को सौपी गई है।


इनपुट: अभिषेक गुप्ता


Also Read: UP: मायावती सरकार में हुए 1400 करोड़ के घोटाले में तेज हुई कार्रवाई, मंत्रियों के बाद अब अधिकारियों से होगी पूछताछ


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )