उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिस के जवानों ने फ्रंट लाइन पर काम करके लोगों की काफी मदद की है, पर कई जगह कुछ जवानों। मामला लखनऊ का है, जहां मोहनलाल गंज कोतवाली में तैनात एक इंस्पेक्टर ने जिला पंचायत सदस्य से अभद्र तरीके से बात की। इतना ही भी उनको धमकी भी दी। मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले पर मोहनलालगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक अम्ब्ररीश सिंह ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, यूपी की राजधानी लखनऊ मोहनलालगंज के जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव अपने घर पर हंगामा करने वाले बृजेश यादव की शिकायत कनकहा पुलिस चौकी पर की थी, लेकिन वहां कोई एक्शन नहीं हुआ तो उन्होंने इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा को पूरे मामले से अवगत कराना चाहा। शिकायत सुनने की बजाए इंस्पेक्टर साहब भड़क गए और उन्होंने हदें पार करते हुए जिला पंचायत सदस्य को धमकी तक दे दी। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां सुने बातचीत का ऑडियो –
ऑडियो में इंस्पेक्टर ने कहा कि तुम मेरी बात एक लाइन में सुन लो। ऐसा लग रहा है कि जिला पंचायत सदस्य न होकर तोप खान हो गए हो। तुम्हारे जैसे 572 मेरे पास आए और चले गए। वह यही नहीं रुके और आगे धमकी भरे अंदाज में कहा कि टांगें फाड़कर रख दूंगा…अभी आऊंगा और वहीं दुरुस्त कर दूंगा
विवादों से है पुराना नाता
गौरतलब है कि इससे पहले भी इंस्पेक्टर साहब चर्चा में आ चुके हैं। मोहनलालगंज के इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा एक महिला के कारण भी विवादों में आ चुके हैं। दरअसल महिला अपने ससुराल वालों की पिटाई और दहेज प्रताड़ना से परेशान थी, जब वह अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो मिश्रा ने उसका ‘आइए आपका इंतजार था…’ गाना गाकर स्वागत करने के साथ फिल्म का नाम पूछा था। जिसके बाद उनकी काफी फजीहत हुई थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )