बॉलीवुड: हॉलीवुड की नई फिल्म अवेंजर्स एन्ड ऑफ़ गेम 26 अप्रैल को भारत में रिलीज़ होने वाली है, इस फिल्म के 3 पार्ट पहले ही रिलीज़ हो चुके हैं, अब इस हफ्ते इस फिल्म का आखरी पार्ट रिलीज़ होगा जिसमें आर पार की लड़ाई होगी। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ होगी जिसकी एडवांस बुकिंग काफी वक़्त पहले से ही होनी शुरू हो चुकी हैं. भारत के दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में अधिकतर शो पहले से ही हाउसफुल भी हो गए हैं. फिल्म के मॉर्निंग शो के टिकट की कीमत 200 रुपए से लेकर 800 रुपए तक है.
एवेंजर्स एंडगेम को लेकर भारत में फैन्स काफी उत्साहित हैं. आलम ये है कि जैसे ही फिल्म के टिकट के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरु हुई तो 1 घंटे में देश के बड़े शहरों के सिनेमा हॉल करीब-करीब हाउसफुल हो गए. रविवार सुबह 7-8 बजे तक ही फिल्म के अधिकतर टिकट बिक चुके थे. इस दौरान अधिक यूजर्स के चलते पेटीएम और बुक माइ शो साइट क्रैश होने की खबरें भी सामने आई हैं.
अवेंजर्स फिल्म के सभी कलाकार एक से बढ़कर एक हैं और इनके जितने भी फैंस हैं वो सभी इनको न सिर्फ रील लाइफ में बल्कि रियल लाइफ में भी बेहद पसंद करते हैं और प्यार देते हैं. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा हर कोई अवेंजर्स से जुड़ा रहना पसंद करता है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से सभी हैरत में हैं, क्योंकि फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग रात 12 बजे शुरु होते ही करीब 1 घंटे में शो हाउस फुल हो गई. कई लोगों की शिकायत भी आई कि टिकट सलेक्ट करने के बाद पेमेंट गेटवे पर जाकर वेबसाइट हैंग हो गई और कुछ समय बाद करीब-करीब सभी सीटें फुल हो गईं.
मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स सिरीज की शुरुआत साल 2008 में आई आयरन मैन से हुई थी. पिछले सभी 21 पार्ट्स को दर्शकों से जमकर सराहना भी मिली. भारत समेत दुनिया के कई बड़े शहरों में मार्वेल मूवी मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें सभी 22 पार्ट्स एक साथ दिखाए जाने का प्लान है.
Also Read: ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन बाथरूम में नहाते हुए पूनम पांडे का विडियो हुआ लीक
एवेंजर्स का लेटेस्ट पार्ट की अवधि तीन घंटे से भी ज्यादा बताई जा रही है. एशिया में फिल्म के पचार की शुरुआत भी भारत से ही हुई है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और लखनऊ से एवेंजर्स एंडगेम की टिकट बुक कराने के लिए वेबसाइट्स सबसे ज्यादा हिट्स मिले हैं.
Also Read: मंदाना करीमी की हॉटेस्ट बिकिनी पोस्ट देखकर फैंस बोले- बहुत गर्मी है… #@$
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )