Avengers Endgame की ओपनिंग कमाई जानकर रह जायेंगे दंग

बॉलीवुड: मार्वल सीरीज की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म Avengers Endgame ने भारत में रिलीज़ होने से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है. रिलीज़ वाले दिन ही अवेंजर्स ने करीब 52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह फिल्म 1,700 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एंथनी और जो रूसो निर्देशित यह फिल्म भारत में अब तक तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बाहुबली-2 और रजनीकांत की साइंस फिक्शन फिल्म 2.0 के बाद यह भारत में तीसरे सबसे बड़े कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है.


2,800 से अधिक स्क्रीन के साथ, टिकटिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow ने Avengers Endgame के टिकटों की सबसे अधिक एडवांस बिक्री दर्ज की है, जो गुरुवार तक 20 लाख से ज्यादा थे. द वॉल्ट डिज्नी कंपनी द्वारा वितरित मार्वल फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु के अलावा अंग्रेजी में भी डब किया गया है. स्टूडियो ने संगीत निर्देशक एआर रहमान को दक्षिण भारतीय सुपरस्टार विजय सेतुपति, एंड्रिया जेरेमिया और राणा दागुबत्ती में अलग-अलग संस्करणों के लिए डब करने के अलावा स्थानीय भाषाओं में एंडगेम एंथम कंपोज़ किया था.


Image result for avengers endgame

Image result for avengers endgame

Image result for avengers endgame

Related image

Also Read: बैकलेस गाउन में वाणी कपूर का सेक्सी लुक वायरल, देखने वालो को लगा 440 वोल्ट का झटका


एवेंजर्स एंडगेम्स : इन्फिनिटी वॉर की पिछली किस्त ने भारत में अब तक की हॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग डे 31.30 करोड़ का रिकॉर्ड बनाया है. विश्लेषकों को यह भी उम्मीद है कि यह पुरानी फिल्म के शुरुआती सप्ताहांत (94.30 करोड़ रुपये) की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. माना जा रहा है कि फिल्म भारत में रविवार तक 160-165 करोड़ की कमाई कर सकती है.


Also Read: निया शर्मा का ब्लैक साड़ी में खूबसूरत अंदाज देखकर फैंस बोले- गदर लग रही हो


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )