बॉलीवुड: मर्वेलस सीरीज की सबसे बड़ी फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ का इंतज़ार उनके फैंस काफी लम्बे समय से कर रहे थे. आखिरकार वक़्त आ गया और सभी फैंस को यह फिल्म देखने को मिली और इतनी ज्यादा पसंद आई की हर कोई इस फिल्म को 3-4 बार देखकर आ रहा है. यहाँ तक की भारत के कई जगहों में एवेंजर फिल्म को इतना पसंद किया गया की लोग फिल्म देखने के बाद बहुत इमोशनल भी हो गए हैं. फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ ने रिलीज के पहले ही दिन 52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली और इसके दूसरे दिन का भी कलेक्शन काफी शानदार रहा. ‘अवेंजर्स एंडगेम’ का अब तक का टोटल कलेक्शन 107 करोड़ रुपये हो गया है. दूसरे दिन के इस कलेक्शन ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है.
‘अवेंजर्स एंडगेम’ ने हिंदी फिल्मों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं लेकिन अभी भी अवेंजर्स साउथ की फिल्म बाहुबली:द कन्क्लूजन को टक्कर देने में नाकाम रही है. सबसे ज्यादा ओपनिंग कमाई के मामले में अभी भी बाहुबली का नाम दर्ज है और ‘अवेंजर्स एंडगेम’ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई है. जिसने भारत में ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की है.
देखिये तरन आदर्श द्वारा की गई ट्वीट पोस्ट….



Also Read: Avengers Endgame की ओपनिंग कमाई जानकर रह जायेंगे दंग
इससे पहले Avengers सीरीज की फिल्म ‘अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ पिछले साल रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने पहले 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन ‘अवेंजर्स एंडगेम’ ने कलेक्शन के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके साथ ही एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग 10 लाख से ज्यादा की गई और साथ ही इसकी एक टिकट 2000 रुपये से ज्यादा की बिक रही है.
Also Read: सुरभि ज्योति के Diesel सेक्सी लुक्स ने उड़ाई फैंस की नींदे, देखें वायरल फोटो
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )



















































