हॉलीवुड फिल्म ‘सीविल वॉर’ और ‘एवेंजर्स सीरीज’ में दर्शकों के दिलों को जीतने वाले कैप्टन अमेरिका के फैंस के लिए बुरी खबर है। इन दिनों ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर’ के चौथे सीक्वल की तैयरियां जोरों पर चल रही हैं। इसके अगले साल तक रिलीज होने की संभावाना है। इस बीच फिल्म में कैप्टन अमेरिका का किरदार करने वाले हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस का सफर यहीं खत्म हो गया है।
Also Read: ‘बाजार’ में सैफ अली खान की वजह से हनी सिंह हो गए ‘बिलिनीयर’
बीते दिनों ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर’ के चौथे सीक्वल को लेकर क्रिस इवांस के बारे में इस तरह की खबरें थीं कि एवेंजर्स सीरीज में उनका यह आखिरी सफर है। इसके बाद वह इस फिल्म नजर नहीं आएंगे। इवांस ने बीते दिनों इस फिल्म के अपने आखिरी शेड्यूल को खत्म कर दिया था। इसके बाद रविवार को एवेंजर्स सीरीज की पूरी स्टार कास्ट ने मिलकर उन्हें फेयरवेल दिया।
Also Read: ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग के दौरान क्या होता था अमिताभ बच्चन के साथ जानिए पूरा मामला
फेयरवेल में रॉबर्ट डॉनी जूनियर, रयान रेनॉल्ड्स और ड्वेन जॉनसन सहित हॉलीवुड के कई सितारों ने भी क्रिस इवांस को निजी तौर पर मैसेज करके उन्हें एवेंजर्स सीरीज में उनके खास योगदान के लिए बधाई दी। वहीं एवेंजर्स सीरीज में आयरन मैन की भूमिका निभाने वाले और क्रिस इवांस के साथ दोस्त रॉबर्ट डॉनी जूनियर ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है।
आपको बता दें कि एवेंजर्स सीरीज में रॉबर्ट डॉनी जूनियर और क्रिस इवांस के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यह दोनों विदेश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं। बता दें कि इवांस पहली बार साल 2010 में मार्वल सीरीज में कास्ट हुए थे। उन्होंने 2016 के कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर, साथ ही साथ कई टीम अप फिल्मों सहित तीन कैप्टेन अमेरिका की फिल्मों में काम किया है। एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर का चौथा सीक्वल अगले साल मई में रिलीज होगा।
Also Read: पूनम पांडे ने अपनी बोल्ड फोटो शेयर करते हुए कहा – KISS ME, फैंस बोले ‘कभी मिलो तो’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )