बॉलीवुड: टेलेविज़न की यास्मीन यानी एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल मीडिया की सेंसेशन हैं, युवाओं में इनका बहुत क्रेज है. अवनीत कौर सीरियल अलाद्दीन में काम करने के साथ-साथ कई म्यूजिक एल्बम भी कर चुकीं हैं. अभी हालही में उन्होंने एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो किया है, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में अवनीत कौर और निक की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. यह पंजाबी गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड में छा गया है. इस पंजाबी गाने का नाम है ‘बदामी रंग’ जो कि फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
एक्ट्रेस अवनीत कौर और निक की जोड़ी काफी बेहतरीन जोड़ी है दोनों को लोग खूब पसंद भी करते हैं. इस गाने की खास बात ये है कि यह गाना निक ने ही गाया है और इसकी लीरिक्स भी उन्होंने खुद ही लिखी है. गाना 10 अक्टूबर को ही रिलीज हुआ था. जिस पर अभी तक 42 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
अवनीत और निक का ये गाना यूट्यूब तक खूब वायरल हो रहा है. गाने को BANG Music नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. यह पहली बार नहीं है, जब निक और अवनीत किसी म्यूजिक वीडियो में साथ दिखाई दिए हैं. इससे पहले अवनीत ‘तेरी नार’ पर भी निक के साथ रोमांस करते दिखाई दे चुकी हैं.
Also Read: Bigg Boss 14: क्या घर से बाहर हो सकती हैं सारा गुरपाल! इस हफ्ते का शॉकिंग इविक्शन
Also Read: Photos: एक्ट्रेस राशि खन्ना की बोल्ड तस्वीरों ने मचाई सोशल मीडिया पर सनसनी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.



















































