लिप सर्जरी की वजह से Ayesha Takia हुईं ट्रोल, यूज़र बोला- तोते जैसा मुँह कर लिया

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की एक्ट्रेस आयशा टाकिया को देखकर लोग दीवाने हो जाते हैं उनकी ख़ूबसूरती के लाखों लोग काहिल हैं जो उन्हें हर जगह फॉलो करते हैं. आयशा की पहली फिल्म ‘टार्जनः द वंडर कार’ थी जिसमें उनकी ख़ूबसूरती के साथ एक्टिंग देखकर लोग उनके दीवाने हो गए थे. तब से ही आयशा के लाखों दीवाने हैं जो उन्हें हर जगह फॉलो करते हैं. आज वे फिल्मों से दूर हैं, पर सोशल मीडिया के जरिये फैंस से जुड़ी हुई हैं. वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. अब वे अपने कुछ वीडियोज शेयर कर फिर से चर्चा में आ गई हैं.


कुछ दिनों पहले आयशा ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज पोस्ट की थी, जिसमें वो अलग-अलग तरह की मिरर सेल्फी पोस्ट की है जिसमें उनका हॉट अंदाज नजर आ रहा है. लेकिन इन दिनों आयशा को सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के होठ काफी मोटे लग रहे हैं, जिससे लोग उनकी बुराई कर रहे हैं. लोगों को एक्ट्रेस का लुक पसंद नहीं आ रहा है. वे अब पहले की तरह नजर नहीं आती हैं. वे एक बार फिर अपनी लिप सर्जरी की वजह से लोगों की ट्रोलिंग का शिकार हुई हैं. बता दें कि आयशा पहले भी अपनी फेस सर्जरी की वजह से लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं.


https://www.instagram.com/p/CRY2_5mH8Mo/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5c155b3f-f2e7-4768-994c-d993c1a4898a

https://www.instagram.com/p/CRY-0punSq6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d6171911-d061-4f6c-8e99-997bd98c7425

एक्ट्रेस आयशा की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जाने लोग क्यों सर्जरी करवाते हैं. पहले यह मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस थी.’ वहीं, एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘सर्जरी से पूरा चेहरा खराब कर लिया है.’ हालांकि, एक्ट्रेस के कई फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.


Also Read: भोजपुरी सॉन्ग ‘लगाके फेयर लवली’ पर नीलम गिरी ने मार ही डाला!, वायरल हो रहा Video


Also Read: कास्टिंग काउच को लेकर TMKOC की इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- उसने मुझे गलत तरीके से टच किया और..


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )