उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) जनपद में रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 3800 बैंबू लाइट (3800 Bamboo Lights) और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट (36 Gobo Projector Lights) चुराने का मामला सामने आया है। इस मामले में मेसर्स यश इंटरप्राइजेज एवं कृष्णा ऑटो मोबाइल के प्रतिनिधि शेखर शर्मा ने रामजन्मभूमि थाने में तहरीर दी है। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निरीक्षण करने पर गायब मिली लाइटें
जानकारी के अनुसार, अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6,400 ‘बैम्बू लाइट’ और भक्तिपथ पर 96 ‘गोबो प्रोजेक्टर’ लाइट लगाई गई थीं। फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी फर्म के द्वारा रामपथ पर 6,400 बैम्बू लाइट और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थीं।
भगवान राम के अयोध्या में भाजपा की पराजय क्या हुई मंदिर की दीवारों से पानी रिसने लगा, सड़कों में गड्ढा हो गया पानी में अयोध्या डूबने लगी। अब एक नया मामला सामने आया है। अयोध्या में मंदिर के आसपास भीषण चोरी हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपथ और भक्तिपथ पर लगे 3800 बंबू लाइट… pic.twitter.com/i76DCWN3M0
— Awesh Tiwari (@awesh29) August 13, 2024
उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल 2024 तक सभी लाइटें पूरी थी, लेकिन 9 मई 2024 को निरीक्षण करने पर पाया गया कि कुछ लाइटे कम हैं, जो कि अब तक करीब 3800 बैंबू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई हैं। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )