अयोध्या: राम मंदिर पर लहराया 42 फीट ऊंचा धर्म ध्वज दंड, 60 कारीगरों ने 7 महीने में किया तैयार

अयोध्या (Ayodhya) में 29 अप्रैल को वैशाख शुक्ल द्वितीया के मौके पर अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) को पूर्णता प्राप्त हो गई। मंगलवार को मंदिर के मुख्य शिखर पर धर्म ध्वज दंड की भव्य स्थापना के साथ यह ऐतिहासिक कार्य पूरा हुआ। इससे पहले 14 अप्रैल को शिखर पर कलश स्थापित किया गया था।

42 फीट ऊँचा, 5.5 टन वजनी धर्म ध्वज दंड

धर्म ध्वज दंड की लंबाई 42 फीट और वजन लगभग साढ़े पांच टन है। इसके स्थापित होने के बाद मंदिर की कुल ऊँचाई अब 201 फीट हो गई है। ध्वज दंड का लगभग 10 फीट हिस्सा शिखर के भीतर समा गया है। बात दे कि, यह ध्वज 60 कारीगरों ने 7 महीने में किया तैयार है।

Also Read- Ayodhya Deepotsav: 1100 वेदाचार्यों के साथ सरयू आरती कर रिकॉर्ड बनाएगी योगी सरकार

प्रभात वेला में शुरू हुई स्थापना प्रक्रिया

ध्वज दंड की स्थापना मंगलवार सुबह 6:30 बजे प्रारंभ हुई और लगभग आठ बजे पूर्ण हुई। इस प्रक्रिया में दो बड़ी क्रेनों और एक टावर क्रेन का उपयोग किया गया। सबसे पहले ध्वज दंड को खड़ा किया गया, फिर टावर क्रेन की सहायता से क्षैतिज दिशा में ले जाकर शिखर पर स्थापित किया गया।

विशेषज्ञों और इंजीनियरों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ कार्य

ध्वज दंड की स्थापना के समय लार्सन एंड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के अभियंता उपस्थित थे। इनके साथ अहमदाबाद से आए विशेषज्ञों की टीम ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। नीचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय, सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा और व्यवस्थापक गोपाल राव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Also Read: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में ‘योगी की फोर्स’ पेश करेगी मानवता की अनूठी मिसाल

राम दरबार की स्थापना अगले माह संभावित

धर्म ध्वज दंड की स्थापना के साथ अब राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की मूर्तियों की स्थापना अगले महीने तक पूरी होने की संभावना है। यह राम मंदिर निर्माण की अगली बड़ी कड़ी होगी। राम मंदिर के व्यवस्थापक गोपाल राव ने बताया कि परकोटे में स्थित देवी-देवताओं के छह मंदिरों पर भी शीघ्र ही धर्म ध्वज दंड स्थापित किए जाएंगे, जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर धार्मिक वैभव से पूर्ण हो जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )