अयोध्या: CM योगी व ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्माणाधीन राम मंदिर और एयरपोर्ट का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) जनपद में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो गया है। 22 जनवारी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इसे शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार यानी आज अयोध्या पहुंचे हुए हैं। वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति का जायजा लेने आए हैं।

इस दौरान उन्होंने रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद है। इसके बाद सीएम योगी के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री व जनरल वीके सिंह निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए।

तीनों नेताओं ने मंदिर निर्माण के पहले कैसे यहां का काम खत्म हो और एयरपोर्ट शुरू हो इसकी जानकारी ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस महीने में अयोध्या हवाईअड्डा पूरी तरह से तैयार हो जाए और अगले डेढ़ माह में देश में करीब आठ एयरपोर्ट हम लोग तैयार कर रहे हैं।

Also Read: यूपी के नौजवानों को नौकरी ढूंढने के लिए कहीं जाना नहीं होगा, बल्कि दुनिया यहां नौकरी ढूंढने आएगी: योगी

जानकारी के अनुसार, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है। एयरपोर्ट के रनवे का काम शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है, जबकि टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। दिसंबर के मध्य तक अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो सकती है। सबसे पहले अयोध्या से राजधानी दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू होगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )