अयोध्या: रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, तैनात किए गए RAF के 1000 जवान, बुजुर्गों-दिव्यांगों से पुलिस ने की ये अपील

22 जनवरी को रामलला (Ram Lala) की प्राण प्रत‍िष्‍ठा (Pran Pratishtha) के बाद अयोध्या (Ayodhya) में आस्‍था का सैलाब उमड़ रहा है। अब हर रोज भारी संख्या में श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। दो दिनों से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पहुंच रही है। मंगलवार को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन भारी संख्या में श्रद्धालु यहां रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। भारी भीड़ के बीच भगदड़ की स्थिति बन गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले को संभाला। आज (बुधवार) सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ राम मंदिर में उमड़ रही है। इसी बीच पुलिस फोर्स यहां तैनात कर दी गई है।

भीड़ को मैनेज करने के लिए बनाई गई कतार

वहीं, रामभक्तों की भारी भीड़ के बीच स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि मैं और प्रमुख सचिव गृह प्रबंधन की देखरेख के लिए यहां मौजूद हैं। दर्शन अब सुचारू रूप से चल रहा है। हमने भीड़ प्रबंधन के लिए कतार प्रणाली में सुधार किया है।

Also Read: Ram Mandir: अयोध्या में राम भक्तों का उमड़ा सैलाब, CM योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, दर्शन व्यवस्थाओं का लिया जायजा

वहीं, आरएएफ के डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भक्तों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। राम मंदिर के भीतर और बाहर करीब एक हजार जवानों की तैनाती की गई है।
आईजी रेंज अयोध्या ने की लोगों से अपील

आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा कि भीड़ लगातार मौजूद है लेकिन उसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं… हम बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों से अपील करते हैं कि वे दो सप्ताह बाद अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाएं। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले द‍िन पांच लाख से अधि‍क भक्‍तों ने राम मंद‍िर पहुंचकर प्रभु राम के दर्शन क‍िए थे।

Also Read: Ram Mandir Pran Pratishtha: सीएम योगी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को किया संबोधित, कहा- मंदिर वहीं बना है, जहां बनाने का लिया था संकल्प

श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ ने शासन को हैरत में डाल दिया, जिसके बाद भीड़ नियंत्रण प्रबंधों की समीक्षा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को भी अयोध्या पहुंचना पड़ा था। उन्होंने हवाई सर्वे कर व्यवस्थाएं परखीं और अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )