Ayodhya Deepotsav 2024: दीपोत्सव 2024 को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरयू नदी के 55 घाटों पर विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। 30,000 से अधिक वालंटियर्स 28 लाख दीपों को सजाने में जुटे हैं, जिनमें 80,000 दीपों से राम की पैड़ी के घाट नंबर 10 पर स्वास्तिक का प्रतीक बनाया जाएगा।
जय श्रीराम के जयघोष से गूंजेगा वातावरण
दीपोत्सव के दूसरे दिन विश्वविद्यालय परिसर एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स ने जय श्रीराम के जयघोष के साथ राम की पैड़ी की ओर प्रस्थान किया। सभी वालंटियर्स ने क्यूआर कोड वाले आईकार्ड, टी-शर्ट और कैप पहनकर दीप सजाने की प्रक्रिया शुरू की।
सुविधाओं का विशेष ध्यान
छोटी दीपावली, 30 अक्टूबर को 28 लाख दीयों को तेल और बाती लगाकर प्रज्ज्वलित किया जाएगा। घाटों पर वालंटियर्स को समय-समय पर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। प्रो. सिद्धार्थ शुक्ला और प्रो. गंगाराम मिश्र के नेतृत्व में स्वच्छ पानी की व्यवस्था की गई है, जबकि भोजन की व्यवस्था प्रो. चयन कुमार मिश्र की देखरेख में की जा रही है। नगर निगम की मदद से घाटों की सफाई का कार्य भी जारी है।
28 अक्टूबर तक दीप सजाने का कार्य पूरा
दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर और 14 महाविद्यालयों, 37 इंटर कॉलेजों और 40 एनजीओ के 30,000 वालंटियर्स इस आयोजन में शामिल हैं। 28 अक्टूबर तक दीपों को सजाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, और 29 से दीपों की गणना शुरू की जाएगी।
30 अक्टूबर को दीपों को प्रज्ज्वलित करके विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना है। दीपोत्सव की सफलता के लिए सभी संस्थाओं की टीम युद्धस्तर पर कार्य कर रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )