अयोध्या: राम मंदिर के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को मार गिराया, पुलिस को शक- भगदड़ मचाने की हो सकती है साजिश, जांच शुरू

अयोध्या (Ayodhya) रामलला के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे सुरक्षा एक अहम मुद्दा बन गया है। सोमवार शाम राम मंदिर परिसर के गेट नंबर-3 के ऊपर एक संदिग्ध ड्रोन (Drone) उड़ता हुआ नजर आया, जिसे सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए मार गिराया। यह घटना ऐसे समय हुई जब वहां श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ मौजूद थी।

ड्रोन गिरते ही मचा हड़कंप, पुलिस ने लिया कब्जे में

सोमवार शाम भीड़ के बीच अचानक ड्रोन नीचे गिर गया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत ड्रोन को कब्जे में ले लिया और बम डिस्पोजल दस्ते ने उसकी सघन जांच की। हालांकि, ड्रोन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि ड्रोन संभवतः किसी शादी समारोह के लिए उड़ाया गया था। सुरक्षाबलों ने एंटी ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल कर इसे गिराया।

Also Read: Premanand Maharaj Padyatra: संत प्रेमानंद की पदयात्रा फिर से शुरू, NRI ग्रीन सोसायटी के लोगों ने किया भव्य स्वागत

एंटी ड्रोन सिस्टम ने किया कमाल

आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि दो दिन पहले ही अयोध्या में एंटी ड्रोन सिस्टम लागू किया गया था और सोमवार को इसका ट्रायल शुरू हुआ। इस सिस्टम की खासियत यह है कि यह ढाई किलोमीटर के दायरे में उड़ रहे किसी भी ड्रोन को अपनी ओर खींच सकता है। इसी प्रणाली के जरिए राम मंदिर के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को गिराया गया। राम मंदिर परिसर और उसके बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यह सिस्टम लागू किया गया है।

ड्रोन उड़ाने वाले की तलाश में पुलिस

पुलिस अब उस शख्स की तलाश कर रही है जिसने रामलला दर्शन मार्ग पर ड्रोन उड़ाया था। इस मामले में थाना राम जन्मभूमि में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

Also Read: Premananda Maharaj Padyatra: NRI ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज से मांगी माफी, पदयात्रा फिर शुरू करने का किया अनुरोध

महाकुंभ के चलते भारी भीड़, भगदड़ की साजिश की आशंका

महाकुंभ के कारण इन दिनों अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी दौरान रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के बीच अचानक ड्रोन गिराया गया, जिससे भगदड़ मचाने की साजिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने समय रहते स्थिति संभाल ली और कोई बड़ा हादसा टल गया।

एंटी ड्रोन सिस्टम सक्रिय, पुलिस सतर्क

सुरक्षा को देखते हुए लगाए गए एंटी ड्रोन सिस्टम ने ही मंदिर परिसर के ऊपर उड़ रहे ड्रोन को मार गिराने में मदद की। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं