अयोध्या गैंगरेप कांड के आरोपी सपा नेता मोईद खान (SP Leader Moeed Khan) का डीएनए टेस्ट (DNA Test) होगा। फैजाबाद जेल में बंद मोईद का सैंपल लिया जाएगा। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस मामले में अभी तक आरोपी सपा नेता का मोबाइल नहीं मिल पाया है। ऐसे में पुलिस मोईद खान को रिमांड पर लेकर उसका मोबाइल फोन बरामद करने की तैयारी कर रही है।
डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में आवेदन करेगी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, जांच अधिकारी बुधवार को लखनऊ केजीएमयू पहुंचे। उनके वापस अयोध्या आने के बाद पुलिस डीएनए टेस्ट के लिए अगले 2-3 दिन में कोर्ट में आवेदन करेगी। अयोध्या सीओ आशुतोष तिवारी के मुताबिक, सिर्फ मोईद खान ही नहीं, राजू का भी डीएनए टेस्ट कराने की कोर्ट से अनुमति मांगी जाएगी।
Also Read: अयोध्या गैंगरेप मामले में CM योगी से मिला निषाद समाज, कार्रवाई पर जताया संतोष
दरअसल, केजीएमयू में रेप कांड की पीड़िता का ऑबोशन किया गया है। इस प्रक्रिया में भ्रूण का डीएनए सैंपल लिया जा चुका है। सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने बयान में डीएनए टेस्ट के लिए कहा था। फिर सपा के फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने भी इसका समर्थन किया। सियासी बयानबाजी के बीच अब डीएनए टेस्ट की तैयारी तकरीबन पूरी हो चुकी है।
मोईद खान और राजू खान ने किया था रेप
दरअसल, अयोध्या पुलिस ने 30 जुलाई को जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी की दुकान चलाने वाले मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को 12 साल की नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में अरेस्ट किया गया था। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों ने 2 माह पहले नाबालिग लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था और इसका वीडियो भी बनाया था।
Also Read: बार-बार बीजेपी को बगावती तेवर, क्या है अनुप्रिया पटेल की सियासत
घटना का खुलासा तब हुआ जब हाल ही में मेडिकल जांच में पता चला कि पीड़िता गर्भवती है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। सपा नेता का नाम सामने आने के बाद से केस में राजनीति गरमाई हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निषाद समज के प्रतिनिधियों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
















































