अयोध्या गैंगरेप कांड (Ayodhya Gangrape Case) में मुख्य आरोपी मोईद खान के खिलाफ कानून शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पहले मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चला और गुरुवार को यानी आज उसके खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। भदरसा में हुए गैंगरेप के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी के बाद अब उसके अवैध कॉम्प्लेक्स (Moid Khan Complex) पर बुलडोजर चला है।
अवैध अतिक्रमण कर बनाया कॉम्प्लेक्स
प्रशासन की टीम सुबह 11 बजे के बाद बुलडोजर के साथ भदरसा स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पहुंची। इसके बाद कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। इससे पहले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में चलने वाले बैंक और अन्य प्रतिष्ठानों को खाली करवाया गया। इसी कॉम्प्लेक्स में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा संचालित की जा रही थी, जिसकी वजह से बुल्डोजर एक्शन नहीं हो पा रहा था। प्रशासन ने बैंक शाखा को एक हफ्ते के भीतर खाली करने का निर्देश दिया था।
Also Read: लखनऊ: महिला दारोगा के पीछे पड़ा शोहदा, 84 नंबर ब्लॉक किए, फिर भी कर रहा परेशान
मोईद खान का मोईद खान का परिवार इस मामले को लेकर हाई कोर्ट भी गया जिसमें कल सुनवाई होनी है। लेकिन उसके पहले ही प्रशासन की यह बड़ी कार्रवाई होने वाली है। अयोध्या के भदरसा गैंगरेप केस में मोईद अहमद से जुड़ी जिन प्रॉपर्टियों पर बुलडोजर चलना है उसमें ये कांप्लेक्स भी शामिल है और इसकी सारी दुकानों को खाली करा लिया गया है। जानकारी के अनुसार, इस परिसर का एक तिहाई हिस्सा तालाब की जमीन पर अवैध अतिक्रमण करके बनाया गया।
Ayodhya
गैंगरेप के आरोपी मुईद खान के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर आज बुलडोजर चल गया। मार्केट ध्वस्त कर दी गई।
प्रशासन का कहना है के मार्केट अवैध तरीके से बनाई गई थी जिसे ध्वस्त कर दिया गया। मोईद अभी जेल में है। इसके पहले उसकी बेकरी पर भी बुलडोजर चला था।
परिवार गया कोर्ट के शरण में। pic.twitter.com/T0F6SsTi3I
— Nishant Chaurasiya ☕ (@YourGhanshyam) August 22, 2024
कहा जा रहा है कि बुलडोजर एक्शन का यह सिलसिला थमने वाला नहीं क्योंकि इसके बाद कब्रिस्तान की जमीन पर भी अवैध कब्जे का मामला है। साथ ही स्कूल की जमीन पर कब्जे की बात भी कही जा रही है। आपको बता दें की लगभग ढाई महीने पहले आरोप लगा की नाबालिग बच्ची खेत में काम कर वापस घर लौट रही थी। आरोप है कि रास्ते में उसे राजू नाम का लड़का मिला और उसने कहा की बेकरी मालिक मोईद खान बुला रहा है और उसके बाद गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )