जगतगुरु परमहंस आचार्य (Jagadguru Paramhansa Acharya) ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जो भी स्वामी प्रसाद मौर्य को गोली मारेगा, मैं उसे 25 करोड़ रुपए का इनाम दूंगा।
‘मौर्य के बयान को सही नहीं ठहराया जा सकता’
दरअसल, तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर काफी भड़के हुए हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और भारत-पाकिस्तान बंटवारे में जिन्ना के बजाय हिंदू महासभा की भूमिका के संबंध में दिए गए बयान को लेकर परमहंस आचार्य ने जो कुछ भी कहा उसे कतई सही नहीं ठहराया जा सकता।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा मैं उसको 25 करोड़ का इनाम दूंगा उसके घर भिजवा दूंगा और उसकी विधिक सहायता करूंगा: जगतगुरु परमहंस आचार्य @SwamiPMaurya pic.twitter.com/LtG5wZAGV3
— Jitendra Nishad (@Jitendra_Talks) October 17, 2023
उन्होंने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा मैं उसको 25 करोड़ का इनाम दूंगा और और उसकी विधि सहायता करूंगा। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभी हदें पार कर दी हैं अब इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद भी अगर इसको कोई गोली नहीं मारा तो जरूरत पड़ेगी तो मैं स्वयं इसको गोली मारूंगा। इस बयान के पहले उन्होंने जिन्ना और स्वामी प्रसाद मौर्य का पोस्टर भी जलाए।
उन्होंने कहा कि देश का विभाजन करने वाला राक्षस मोहम्मद अली जिन्ना का हमने पुतला जलाया और जिन्ना पुत्र सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का भी पुतला जलाया। क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो कहा वो सही नहीं है। मौर्य ने कहा कि देश के विभाजन का जिम्मेदार जिन्ना नहीं बल्कि हिंदू महासभा और वीर सावरकर हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कही थी ये बात
दरअसल, रविवार को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बांदा जनपद के जीआईसी ग्राउंड में बुद्धा महोत्सव के दौरान कहा था कि हिंदू राष्ट्र के प्रतिपादक देश के ‘दुश्मन’ थे। उन्होंने दावा किया भारत और पाकिस्तान मोहम्मद अली जिन्ना की वजह से नहीं, बल्कि हिंदू महासभा की अलग द्वि-राष्ट्र की मांग की वजह से बना था।
मौर्य ने कहा कि हम नारा देते हैं कि ‘हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, सब हैं आपस में भाई-भाई’ हैं। अगर हिंदू लोग हिंदू राष्ट्र के बारे में बात करते हैं तो मुस्लिम, सिख, बौद्ध क्यों नहीं ऐसी बात कर सकते? जो लोग हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं वे देश के दुश्मन हैं। मौर्य ने कहा कि हिंदू महासभा- जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष सावरकर थे- उन्होंने राष्ट्र की बात की थी। उन्होंने कहा, इस द्वि-राष्ट्र सिद्धांत के आधार भारत और पाकिस्तान बने।