उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir in Ayodhya) के उद्घाटन से पहले अयोध्या में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अयोध्या का कायाकल्प करने के लिए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार लगातार कई बड़े प्रयास कर रही है. प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या जंक्शन का नाम बदलने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. चर्चा है कि अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम किया जा सकता है.
सीएम योगी की मंशा रामनगरी की गरिमा के अनुरूप इस पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के नाम में अयोध्या के बाद जंक्शन के स्थान पर धाम जोड़ा जाए. सीएम योगी ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान यह बात कही. बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद यहां बड़ी मात्रा में भक्तों और पर्यटकों के आने की संभावना है. सीएम योगी की इच्छा है कि जैसे ही पर्यटक या भक्त स्टेशन पर जब उतरें तो उन्हें भक्ति का भाव महसूस हो. अयोध्या का रेलवे स्टेशन भी राममंदिर के तर्ज पर अद्भुत और औलौकिक है.
अक्टूबर 2021 में सीएम योगी ने फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का फैसला किया था. उनकी ओर से इसका प्रस्ताव भी केंद्र को भेजा गया था. फैजाबाद स्थित छावनी क्षेत्र में सैनिकों के सम्मान में कैंट शब्द जोड़ा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या जंक्शन के पुनर्विकसित नए भवन का उद्घाटन करने और अयोध्या दिल्ली बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आ रहे हैं. यह कार्यक्रम करीब आधे घंटे तक चल सकता है. पीएम के दौरे को लेकर रेलवे ने व्यापक तैयारियां की हैं.
इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी उचित व्यवस्था की जा रही है. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी, डीआरएम डॉ. मनीष थपलियाल, एडीआरएम सचिन वर्म और वाणिज्य निरीक्षक अजय सिंह ने रेलवे की तैयारियों की जानकारी दी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.