अयोध्या (Ayodhya) जनपद में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) कार्यक्रम के बाद मंगलवार को राम मंदिर (Ram Mandir) जनता के लिए खोल दिया गया है। सुबह सात बजे से पहले रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। देश के कोने-कोने भक्त अपने आराध्य प्रभु राम के दर्शन को पहुंचे। महाराष्ट्र के पुणे से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि वे सोमवार को आए थे। उन्हें भारी भीड़ की चिंता नहीं है, वे सिर्फ राम लला के दर्शन करना चाहते हैं।
आरती के लिए ऐसे मिलेंगे पास
बता दें, भक्त सुबह सात बजे से लेकर 11:30 बजे तक और दोपहर दो बजे से लेकर शाम सात बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे। राम मंदिर में जागरण/श्रृंगार आरती सुबह साढ़े छह बजे होगी, जबकि शाम के वक्त आरती साढ़े सात बजे होगी।
#WATCH अयोध्या: राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। pic.twitter.com/mbNyjvxfJk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
आरती में शामिल होने के लिए निःशुल्क पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से उपलब्ध हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र वेबसाइट पर बताया गया है कि भक्तजन अपना कोई भी लीगल गर्वनमेंट आईडी के जरिए श्री राम जन्मभूमि स्थित कैंप कार्यालय से ऑफलाइन पास हासिल कर सकता है। वहीं, ऑनलाइन पास के लिए आपको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ की आधिकारिक वेबसाइट https://srjbtkshetra.org/ पर मिलेगा।
ऑनलाइन पास के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- सबसे पहले भक्तों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा होगा।
- अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके साइन इन करें और आपके पंजीकरण के लिए एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) दर्ज करें।
- लॉगिन करने के बाद रामलला की आरती या फिर दर्शन के लिए अपना समय स्लॉट चुनें।
- अब आप ‘माई प्रोफाइल’ अनुभाग पर जाएं, अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें।
- अपना पास बुक करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें। परिसर में प्रवेश करने से पहले मंदिर काउंटर से पास ले लें।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )