Home Police & Forces अयोध्या: दारोगा ने लाइनमैन को सिखाया यातायात नियमों का पाठ तो जबाव...

अयोध्या: दारोगा ने लाइनमैन को सिखाया यातायात नियमों का पाठ तो जबाव में उसने थाने की बत्ती गुल करके सिखाए बिजली विभाग के नियम

अक्सर यूपी पुलिस विभाग और बिजली विभाग में तनातनी का माहौल बना रहता है। ताजा मामला अयोध्या जिले का है, जहां दरोगा ने पहले बिजली विभाग के लाइन मेन का चालान काट दिया। जिसपर विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी नाराज हो गए। इसके साथ ही उन्होंने चौकी की बिजली बिल की जांच कर डाली, जिसमें लाखों का बकाया निकला। इसके बाद सबने मिलकर चौकी की बिजली काट दी। जब पुलिस विभाग के अफसरों ने विनती कि तब जाकर लाइट वापस आ सकी।

 

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या जिले के बाबा बाजार में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर ग्राम इमराईगांव के लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया कि उनके इलाके में लाइट खराब हो गई है। इस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने एक लाइनमैन को भेजा। लाइनमैन बाइक से गया और तार को जोड़ दिया। इसके बाद जब वो लौट रहा था, तभी चौकी प्रभारी ने मीरमउ में उसको रोक लिया। इस दौरान लाइनमैन के पास हेलमेट नहीं था, जिसको लेकर उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपनी परेशानी बताई। पुलिसकर्मियों को लाइनमैन की सफाई पसंद नहीं आई।

 

Also read: बलरामपुर: पूर्व SP विधायक आरिफ अनवर हाशमी भू-माफिया घोषित, पूरे गैंग पर शिकंजा कसने की तैयारी

 

एक हजार का काटा था चालान

दरोगा ने ट्रैफिक रूल्स के तहत उसका एक हजार रुपए का चालान काट दिया। जिसके बाद पूरा बिजली विभाग पुलिस विभाग पर भड़क गया। पुलिस अधिकारियों ने तत्काल ही चौकी की जांच पड़ताल की तो सामने आया कि जब से चौकी स्थापित हुई है तब से बिल नहीं जमा हुआ है। बस फिर गया था उन सबने मिलकर बिजली काट दी। जब चौकी से इस मामले में पूछताछ शुरू हुई तो बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी पुलिस अधिकारियों को नियमों का पाठ पढ़ा डाला। बड़ी मिन्नतों के बाद थाने की बिजली वापस सा सकी।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange