Ram Mandir: ‘प्राण-प्रतिष्ठा से पहले नहीं खोली जा सकती प्रभु राम की मूर्ति की आखें…’, तस्वीरें वायरल होने पर मुख्य पुजारी ने की जांच की मांग

अयोध्या (Ayodhya) के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। इस बीच शुक्रवार से ही रामलला की प्रतिमा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पहले रामलला की आंखों पर पट्टी बंधी हुई तस्वीरें सामने आयीं, लेकिन उसके बाद जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें प्रतिमा (Ramlala Idol Photos) की आंखों पर पट्टी नहीं बंधी है। इस पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की प्रतिक्रिया सामने आई है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने से पहले भगवान राम की मूर्ति की आंखें नहीं खोली जा सकतीं। जिस मूर्ति में भगवान राम की आंखें दिखाई दे रही है, वह असली मूर्ति नहीं है। अगर आंखें देखी जा सकती हैं तो आंखें किसने दिखाईं और मूर्ति की फोटोज सोशल मीडिया पर कैसे प्रसारित हुईं, इसकी जांच की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जहां नई मूर्ति है वहीं प्राण प्रतिष्ठा के नियम हो रहे हैं। अभी शरीर को कपड़े से ढक दिया गया है, जो आंख खुली हुई मूर्ति दिखाई गई वो सही नहीं है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले नेत्र नहीं खुलेंगे। अगर ऐसी तस्वीर आ रही है तो इसकी जांच होगी कि ऐसा किसने किया है।

Also Read: Ram Mandir Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी ने लिया सुरक्षा का जायजा, रामभक्तों से दर्शन के लिए संयम बरतने की अपील

प्रभु श्रीराम की इस खूबसूरत मूर्ति का निर्माण मूर्तिकार अरुण योगीराज ने किया है। कर्नाटक के रहने वाले अरुण कई सालों से मूर्ति बनाने का काम कर रहे है। उनकी पांच पीढ़ियों ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाने का कम किया है। वर्तमान में अरुण योगीराज भी देश चर्चित मूर्तिकार में से एक माने जाते हैं। पीएम मोदी खुद उनकी तारीफ कर चुके हैं।

श्री राम जन्मभूमि तीर्य क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने हाल ही में इस मूर्ति के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामलला की प्रतिमा का वजन 150 से 200 किलोग्राम है। यह भगवान राम की खड़ी मूर्ति है और इसका रंग नीला है। रामलला को इस मूर्ति में उन्हें खड़े हुए धनुष बाण के साथ दिखाया गया है। इस मूर्ति को देखकर आपको श्रीराम में भगवान विष्णु का अवतार भी दिखेगा और एक राजा के पुत्र की छवि भी नजर आएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )