मुनव्वर राणा को अयोध्या के संत समाज ने लिया आड़े हाथ, बोले- आ रहे हैं योगी, अभी से शुरू कर दें UP छोड़ने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में विधनासभा चुनाव से पहले मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को लेकर दिए गए बयान पर अयोध्या के संतों (Ayodhya Saints) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संत समाज ने कहा कि आज से ही मुनव्वर राणा को तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, अभी चुनाव में समय है। चुनाव में बीजेपी की बहुमत आएगी और योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री होंगे। ऐसे में मुनव्वर राणा को आज से ही प्रदेश छोड़ने की तैयारी शुरू करनी चाहिए।

संतों ने राणा को पढ़ाया मर्यादा का पाठ

संत समाज ने कहा कि मुनव्वर राणा केवल मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं। इस समय केवल बदमाश और गुंडे ही प्रदेश छोडने की सोच रहे हैं, लेकिन मुनव्वर राणा को मलाल है कि वह अपने भाई की जमीन कब्जा नहीं कर पाए। इसीलिए वह लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान संतों ने मुनव्वर राणा को संदेश देते हुए कहा कि गलतफहमी ना पाले और आज से ही अपना बोरिया बिस्तर बांधकर तैयारी शुरू कर दें। यही नहीं, संतों ने मुनव्वर राणा को मर्यादा का पाठ भी पढ़ाया।

Also Read: UP Election: शायर मुनव्वर राणा का मुख्यमंत्री पर हमला, बोले- 5 साल तो बच गया, लेकिन अगले पांच साल में योगी आए तो जिंदा नहीं बचूंगा

महंत राजू दास बोले- मुस्लिमों को बरगला रहे राणा

वहीं, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मुनव्वर राणा ने कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनेगी तो हम उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे, यह दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश छोड़ने की योजना वहीं बना रहे हैं जो गुंडा बदमाश माफिया है। महंत राजू दास ने कहा कि मुनव्वर राणा अपने भाई की जमीन और संपत्ति हड़प रहे थे।

Also Read: CM योगी ने सपा को घेरा, बोले- SP सरकार में बना हज हाउस तो हमने कैलाश मानसरोवर भवन बनाया

लेकिन पुलिसिया कार्रवाई के बाद अब वह मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। जबकि मुसलमान खुद मुनव्वर राणा के कहने में नहीं है। महंत राजू दास ने कहा कि उत्तर प्रदेश का मुसलमान जागरूक हो चुका है और वह समझ चुका है। मुनव्वर राणा को तकलीफ है कि मुख्यमंत्री योगी कैसे बन जा रहे हैं, ऐसे लोगों से सावधान होने की जरूरत है।

आचार्य सत्येंद्र दास बोले- बोरिया बिस्तर बांध लें राणा

वहीं, रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मुनव्वर राणा ने जो कहा है उसको करना चाहिए क्योंकि बीजेपी कि सरकार प्रदेश में बन रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही बन रहे हैं, इसमें कोई संशय नहीं है। आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि इसलिए अभी से ही वह अपनी तैयारी शुरू कर दें अपना बोरिया बिस्तर बांध ले वह ज्यादा अच्छा होगा, चुनाव का समय नजदीक है। मुनव्वर राणा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका सहर्ष स्वागत और सम्मान है। वह स्वतः ही प्रदेश छोड़ दें प्रदेश में बीजेपी की सरकार आ रही है और सीएम योगी आदित्यनाथ ही बन रहे हैं।

Also Read: जिन्ना-पाकिस्तान पर मुनव्वर राणा बोले- अगर योगी दोबारा CM बने तो मैं कर जाऊंगा पलायन

मुनव्वर राणा ने कही थी ये बात

बता दें कि मुनव्वर राणा ने शनिवार को मुख्यमंत्री पर हमलावर होते हुए कहा कि पांच साल में तो हम बच गए, लेकिन अगले पांच साल में योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे। मरना तो वैसे ही है, लेकिन बेमौत नहीं मरना चाहते। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता पलायन करने वाले को पश्चिम यूपी में तलाश रहे हैं, मगर मैं यहां बैठा हूं पलायन करने के लिए। मुझसे कोई नहीं मिल रहा है, मैं इसी देश में मरूंगा, वो लोग और थे जो करांची चले गए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )