उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) जिले में सोमवार की सुबह एक दुखद घटना सामने आई, जब ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र प्रसाद (Traffic SI Yogendra Prasad) की सीने में दर्द की शिकायत के बाद मौत हो गई। डॉक्टरों ने उनकी मौत के कारण को हार्ट अटैक बताया है।
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले किया जाएगा। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र प्रसाद की तैनाती अयोध्या के आसिफबाग चौराहे पर परिक्रमा मेले के दौरान थी। वह दिसम्बर 2023 से अयोध्या जिले में यातायात पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
Also Read: आगरा में देवदूत बनी पुलिस: इंटिरियर डिजाइनर को कार में आया हार्ट अटैक, PRV जवान ने ऐसे बचाई जान
रविवार और सोमवार की रात ड्यूटी खत्म करने के बाद योगेन्द्र प्रसाद पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर लौटे। सुबह अचानक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। योगेन्द्र प्रसाद देवरिया जिले के बनकटा गांव के रहने वाले थे, जो बिहार बार्डर के पास स्थित है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं।
आरआई पुलिस लाइन, बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि योगेन्द्र को सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई। उनकी उम्र करीब 59 वर्ष थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )