बॉलीवुड: देश में 42 सीआरपीएफ जवानों को पुलवामा आतंकी हमले में खोने के बाद से शोक में डूबा हुआ है. हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने दुख को दर्शाते हुए बदला लेने की भावना को वयक्त कर रहा है. सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड कलाकार शहीदों के परिवार के लिए दुख जताते हुए उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, साथ ही उनकी मदद करने की भी कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है.
बॉलीवुड से हर कोई पुलवामा आतंकी हमले पर अपने आक्रोश को जाहिर कर रहा है. और अब आयुष्मान खुराना ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए देश के जवानों को एक कविता के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है. आयुष्मान खुराना ने अपने कविता के जरिए हर किसी के मन की भावना को व्यक्त किया है. आयुष्मान खुराना ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान गवाने वाले जवानों के लिए बहुत ही इमोशनल कविता लिखा है.आयुष्मान खुराना ने ये कविता शहीदों के परिवार को डेडिकेट करते हुए लिखा है.
Also Read: सुरभि चंदना के फैंस के लिए खुशखबरी, इस शो से करेंगी TV पर वापसी
आयुष्मान खुराना ने कविता के जरिए बताने की कोशिश की है कि कैसे जवान देश की शान्ति के लिए लड़ते-लड़ते अपने जान की कुर्बानी दे देते हैं. ऐसे में किसी मां से उसका बेटा छीन जाता है, तो किसी बच्चे से उसका बाप और पत्नी से उसका पति. फिर भी शहीदों के बच्चे ये ही बोलते रहते हैं कि पापा अभी भी उन्हीं के पास हैं.
Also Read: OMG: मिया खलीफा ने इस पोस्ट में की बोल्डनेस की सारी हदें पार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )