बॉलीवुड: इंडस्ट्री में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जाने-जाने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी जबरदस्त फिल्म ‘बाला’ का कलेक्शन जारी है. फिल्म रिलीज़ के दिन ही जबरदस्त कमाई कर चुकी थी. इस फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा यामी गौतम, भूमि पेडनेकर, जावेद जाफरी और सौरभ शुक्ला को अहम भूमिका में रखा है. इस फिल्म का लोगों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था, और यही वजह है कि फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. अब फिल्म का तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है.
फिल्म ‘बाला’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बंपर कमाई कमाई कर रही है. इस फिल्म ने आयुष्मान खुराना के करिअर को एक नई ऊंचाइयों पर ले गई है. अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि लोगों को एक बार फिर से आयुष्मान की एक्टिंग काफी पसंद आई है और साथ ही फिल्म की कहानी भी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार पहले दिन जहां फिल्म ने 9.50 करोड़ और दूसरे दिन 15 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं तीसरे दिन इस फिल्म की झोली में लगभग 17.50 करोड़ रुपये आए हैं. इस हिसाब से फिल्म ‘बाला’ की बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 42 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की है.
फिल्म ‘बाला’ में आयुष्मान खुराना, यामी गौतम, भूमि पेडनेकर, जावेद जाफरी और सौरभ शुक्ला की अभिनय की तारीफ जितनी की जाए वह कम होगी. सभी ने अपने-अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है. अमर कौशिक ने बहुत ही शानदार तरीके से इस फिल्म को बनाया है. फिल्म देखते वक्त आप कहीं भी बोर महसूस नहीं करेंगे और न ही आपको कहीं ऐसा महसूस होगा कि फिल्म मजेदार नहीं है.
Also Read:सनी लियोनी ने शेयर किया जबरदस्त डांस वीडियो, आखिर में बोलीं- ‘Hasta la vista Babe’
Also Read:Video: सुहागरात की सेज पर शर्लिन चोपड़ा ने दिए बोल्ड पोज़, दुल्हन की तरह सजी दिखीं एक्ट्रेस
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )