बॉक्स ऑफिस पर चल रहा ‘बाला’ का बोलबाला, चार दिन में कमाए 50 करोड़ रुपये

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के जबरदस्त एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी जबरदस्त फिल्म ‘बाला’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जारी है. फिल्म रिलीज़ के दिन ही जबरदस्त कमाई कर चुकी थी. इस फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा यामी गौतम, भूमि पेडनेकर, जावेद जाफरी और सौरभ शुक्ला को अहम भूमिका में रखा है. इस फिल्म का लोगों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था, और यही वजह है कि फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. अब फिल्म का चार दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है. महज 4 दिनों में फिल्म ”बाला” का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच चूका है.


फिल्मों के मशहूर क्रिटिक और समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार ‘बाला’ ने जहां अपनी ओपनिंग डे पर 10.15 करोड़, दूसरे दिन 15.73 करोड़ और तीसरे दिन 18.07 करोड़ की कमाई थी, वहीं चौथे दिन यानी सोमवार को इसकी झोली में कुल 8.26 करोड़ रुपये गिरे हैं. इस हिसाब से इस फिल्म ने अब तक कुल 52.21 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है. फिल्म की सफलता पर बात करते हुए हाल ही आयुष्मान ने कहा था, “मैं उम्मीद करता हूं कि यह फिल्म पूरे भारत का मनोरंजन करें, क्योंकि केवल इस तरीके से वह सबकुछ कह पाएंगे जो ‘बाला’ कहने की कोशिश कर रही है.” इस बेहतरीन शुरुआत का श्रेय आयुष्मान फिल्म की पूरी टीम को देते हैं.



Image result for bala

Image result for bala

Image result for bala

Also Read: लता मंगेशकर की सलामती के लिए यूज़र्स ने माँगी दुआ, इस बीमारी के चलते ICU में हैं एडमिट


फिल्म ‘बाला’ में आयुष्‍मान खुराना, यामी गौतम, भूमि पेडनेकर, जावेद जाफरी और सौरभ शुक्ला की अभिनय की तारीफ जितनी की जाए वह कम होगी. सभी ने अपने-अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है. अमर कौशिक ने बहुत ही शानदार तरीके से इस फिल्म को बनाया है. फिल्म देखते वक्त आप कहीं भी बोर महसूस नहीं करेंगे और न ही आपको कहीं ऐसा महसूस होगा कि फिल्म मजेदार नहीं है.


Also Read:Video: सुहागरात की सेज पर शर्लिन चोपड़ा ने दिए बोल्ड पोज़, दुल्हन की तरह सजी दिखीं एक्ट्रेस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )