बॉलीवुड : आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू की फिल्म अंधाधुन कल शुक्रवार को ही रिलीज हो चुकी है. थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर आयुष्मान खुराना की अंधाधुन की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी रही है. अंधाधुन ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.40 करोड़ रुपए का बिजनेस कर अच्छी ओपनिंग की है. फिल्म को समीक्षकों से भी शानदार रिव्यू मिला है. अनुमान लगया जा रहा है कि अंधाधुन दूसरे दिन शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 4 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है.
Also Read: आयुष्मान खुराना ने आँखों पर पट्टी बांधकर लोगो को बनाया ‘अंधाधुन’ दीवाना
जी हां आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे की फिल्म अंधाधुन ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 2.40 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. शनिवार और रविवार को फिल्म अंधाधुन की कमाई में ईजाफा देखा जा सकता है, क्योंकि दो दिन वीकेंड है और छुट्टी के दिन दर्शक ज्यादा सिनेमाघर की तरह रुख कर सकते हैं. हालांकि सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी आयुष शर्मा और वऱीना हुसैन की लवयात्री फिल्म अंधाधुन को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही हैं.
#Andhadhun Friday- ₹ 2.40 cr nett approx. #LoveYatri Friday- ₹ 1.80 cr nett approx. #Venom Friday- ₹ 4 cr nett approx.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 6, 2018
बता दें कि निर्देशक श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म अंधाधुन एक थ्रिलर, सस्पेंस मूवी है. जिसमें आयुष्मान खुराना एक पियानों प्लेयर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस साथ ही फिल्म में आयुष्मान खुराना एक अंधा कैरेक्टर रोल प्ले कर रहे हैं, वहीं राधिका आप्टे आयुष्मान खुराना के इश्क फरमाते नजर आ रही हैं. अंधाधुन में तब्बू भी बेहद बोल्ड किरदार में हैं. फिल्म आयुष्मान तब्बू के घर पर पियानों बजाते हैं तभी वहां किसी शख्स का मर्डर हो जाता है. इसके बाद से शुरू होता है सस्पेंस का सिलसिला.
Also Read: ‘बाजार’ में सैफ अली खान की वजह से हनी सिंह हो गए ‘बिलिनीयर’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )