समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खां ने रामपुर के जिलाधिकारी के ऊपर दंगा करवाने जैसे गंभीर आरोप लगाये है. जिसको लेकर उन्होंने निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि आंजनेय कुमार सिंह अपने फतेहपुर के सहयोगियों के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी के विकासकार्यों को ध्वस्त करा रहे है. गौरतलब है कि पिछले 6 मार्च को रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खां के ट्रस्ट द्वारा बनवाए गए मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का उर्दू गेट प्रशासन ने गिरा दिया था. जिसको लेकर आजम खां प्रशासन से काफी नाराज हुए थे.
Also Read: मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सपा प्रतिनिधिमंडल की मांग, निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए DGP को हटाना जरूरी
दंगे जैसे हालात पैदा कर रहे डीएम
आजम ने कहा- ‘हम सभी ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है. क्योंकि रामपुर आज डर के साये में है. सीबीआई (CBI) जैसी केंद्रीय संस्थाएं केंद्र के इशारे पर काम कर रही हैं’. उन्होंने रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के ऊपर हमला बोलते हुए कहा- ‘वह शहर में दंगे जैसे हालात पैदा करने में लगे हैं’. शहर में कई बार अघोषित कर्फ्यू लगाया है. यह सब कुछ तब किया गया, जब चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इससे निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है’. इसकी शिकायत करते हुए उन्होंने निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिखा है.
भाजपा को चुनाव जितना चाहते है डीएम
जिलाधिकारी को निशाने पर लेते हुए आजम ने कहा- ‘डीएम भाजपा को चुनाव जिताना चाहते हैं. जिला प्रशासन ने यूनानी चिकित्सालय को ओरियंटल कालेज में शिफ्ट कराने को लेकर सपाइयों ने जमकर विरोध जताया और दरीबा चौराहे पर धरना दिया’. इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मो.आजम खां ने कहा कि रामपुर की फिजां को जिलाधिकारी बिगाड़कर भाजपा को चुनाव जिताना चाहते हैं.
Also Read: गोवा में सरकार बनाने का कांग्रेस ने पेश किया दावा, कहा- पर्रिकर के पास बहुमत नहीं
यूपी को कश्मीर बना रही सरकार
स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए आजम खां ने कहा- ‘राज्य सरकार के आदेश पर स्थानीय प्रशासन भी यहां माहौल को खराब करने में जुटा है. यह सरकार प्रदेश में कश्मीर जैसी स्थिति बना रही है. ऐसे में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव यहां संभव नहीं है’. सपा कार्यालय पर बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री आजम खां ने यूनानी चिकित्सालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने की कार्रवाई को अनैतिक करार दिया. कहा कि सपा शासनकाल में हमने ओरियंटल कॉलेज की जगह 99 साल की लीज पर ली है, जिसमें रामपुर पब्लिक स्कूल चल रहा है. प्रशासन ने बिना कोई नोटिस के स्कूल भवन में यूनानी चिकित्सालय शिफ्ट किया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )