आजम खान का विवादित बयान, सीएम योगी को बताया ‘नीच’ और ‘हत्यारा’

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी कड़वी होती जा रही. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और रामपुर से उम्मीदवार आजम खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है. उन्होंने सीएम योगी को के लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया यहाँ तक की उन्हें हत्यारा तक बता डाला.


आजम खान ने कहा “क्या आपके धर्म में मुसलमानों को पानी देना पाप है? फिर योगीजी ने मेरे बच्चों के पानी के कनेक्शन को क्यों काटे ? तुम इतना नीचे गिर गए. अरे! नीच कितने अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करोगे?


आजम यहीं नहीं रुके सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने बनाते हुए उन्होंने कहा “वह(योगी) कथित तौर पर धर्म के झंडाबरदार और गोरखनाथ मंदिर के पुजारी हैं, लेकिन वह एक यादव पुलिसकर्मी के हत्यारे भी हैं” यही नहीं वह आगे बोले, “संवैधानिक पदों पर सभी अपराधी बैठे हैं.”


गौरतलब है कि मंगलवार को सपा नेता आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने चार जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की. इसकी शिकायत कांग्रेस नेता फैजन खान लाला ने की थी. रामपुर विधानसभा से नौवीं बार विधायक बने आजम खान इस बार रामपुर सीट से एसपी-बीएसपी के गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने एसपी की पूर्व सांसद जया प्रदा हैं, जो इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होकर आजम खान के खिलाफ मैदान में उतरी हैं.


Also Read: Video: रुबिका लियाकत के सवाल पर पीएम ने दिया कुछ ऐसा जवाब कि ABP न्यूज़ को रोकना पड़ गया इंटरव्यू


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )