जया प्रदा पर विवादित बयान को लेकर आजम खान की सफाई, बोले- दोषी साबित हुआ तो नहीं लड़ूंगा चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है. आजम खान की यह सफाई उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने एक रैली की दौरान जया प्रदा के खिलाफ ‘खाकी अंडरवियर’ वाला बयान दिया था. बता दें कि जयाप्रदा रामपुर से बीजेपी के टिकट पर आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.


चौतरफा घिरने के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता और पार्टी कैंडिडेट आजम खान ने कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया. आजम ने कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया और अगर वह दोषी साबित होते हैं तो चुनाव से हाथ पीछे कर लेंगे.


बता दें कि रविवार को रामपुर की शाहबाद तहसील में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने जया का नाम लिए बगैर वहां मौजूद लोगों से पूछा, ‘क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए. क्या आप उसे वोट देंगे?’ आजम ने आगे कहा कि आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे. मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है.


सपा नेता का कहना है कि उनका निशाना जया प्रदा पर नहीं बल्कि कहीं और था. आजम ने स्पष्टीकरण में भी साफ तौर पर उस व्यक्ति का नाम तो नहीं लिया जिन पर वह निशाना साधने की बात कह रहे हैं लेकिन कहा जा रहा है कि वह अमर सिंह के खिलाफ रैली में टिप्पणी करने की बात कह रहे हैं और जया प्रदा के खिलाफ बोलने का खंडन कर रहे हैं. आजम खान ने एएनआई से बात करते हुए अमर सिंह की ओर इशारा किया और कहा, ‘मैं एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर रहा था जो 150 राइफलें लेकर आया था और उसने कहा था कि अगर आजम खान दिख जाए तो गोली मार देगा. लोग और मेरी पार्टी के नेता ये बात नहीं समझ पाए. बाद में वह नेता आरएसएस का पेंट पहने हुए नजर आया था.



Also Read: अखिलेश यादव को मायावती ने दिया तगड़ा झटका, जौनपुर से उतारा बसपा प्रत्याशी


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )