सांसद बनते ही निरहुआ ने किया बड़ा ऐलान, आजमगढ़ से बनारस के लिए बनेगी रेलवे लाइन

आजमगढ़ से सांसद बनते ही दिनेश लाल यादव (Azamgarh MP Dinesh Lal Yadav) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने आजमगढ़ से बनारस के लिए रेलवे लाइन बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने बड़ी उम्मीद व विश्वास से कमल खिलाने का कार्य किया है. यहां पर जो भी अपेक्षाएं हैं वह सब पूरी होंगी. बनारस व गोरखपुर की तरह ही आजमगढ़ का विकास होगा.

निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ से बनारस के लिए रेलवे लाइन बनेगी, ये जिले की पुरानी और बड़ी मांग रही है. विकास की सारी योजनाएं आजमगढ़ को मिलेगी. चाहे वह रोड हो, बुनकर की समस्या हो या मास्टर प्लान हो. उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया जिले में रूके हुए विकास कार्य को शुरू किया जाए.

देवारा का पुल का होगा निर्माण: निरहुआ

भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि जिले के जितने भी काम अभी तक रूके थे, अब सब शुरू हो जाएंगे. इस बात का आश्वासन CM योगी आदित्यनाथ ने दिया है  पहले से ही बहुत सारे जिले के विकास कार्यों की लिस्ट मुख्यमंत्री को दी गई है. इनमें प्रमुख रूप से जिले का मास्टर प्लान, देवारा का पुल, बदहाल सड़कों का निर्माण है.

Also Read: ‘योगी मॉडल’ का दम, UP में इंसेफेलाइटिस बेदम, यकीन न हों तो खुद देख लीजिए ये आंकड़े

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )