बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) ने गुरुवार को आजमगढ़ (Azamgarh) के लालगंज लोकसभा क्षेत्र के मई खरगपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब आप किसी सरकारी नौकरी का पेपर देते हैं और बाद में पेपर लीक हो जाता है तो क्या मन करता है। यही करता है न कि जिसने पेपर लीक किया उसका गूदा निकालकर जमीन में गाड़ दें। वैसे ऐसा तो हम नहीं कर सकते हैं, लेकिन बाबा साहब ने जो वोट की ताकत दी है, उसे बंदूक की गोली की तरह हम इन पर प्रयोग कर सकते हैं।
अब वक्त आ गया है सबक सिखाने का
आकाश आनंद ने कहा कि बसपा एक मिशन है। आम जनता के हित को लेकर लड़ने वाली पार्टी है। पार्टी मुखिया मायावती की नीतियां सभी जनते हैं। उनके शासन काल को भी लोगों ने देखा है। आज सबसे बुरा हाल युवाओं का है। मां-बाप काफी पैसा खर्च कर हमें पढ़ाते हैं।
पेपर लीक और बेरोजगारी पर वायरल है बसपा के नैशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद आज का ये बयान @AnandAkash_BSP pic.twitter.com/hjgWYX8DHW
— गौरव (@GauravPalRaj) April 24, 2024
उन्होंने कहा कि इसके बाद हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम भी कमा कर मां-बाप व परिवार की देखभाल करें। लेकिन आज ऐसा हो नहीं रहा है। रोजगार मिल नहीं रहा तो सरकारी नौकरी की भर्ती पेपर लीक होने के चलते रद्द हो जा रही है। जिसके चलते युवा बेरोजगार होकर घूमने को मजबूर हैं। ऐसा करने वालों को अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है।
अब वोट की ताकत का सही इस्तेमाल करना है
आकाश आनंद ने कहा कि बाबा साहब ने हमें वोट की ताकत दिया है। जिसका अब हमें सही इस्तेमाल करना है। पार्टी ने लालगंज सीट से डॉ. इंदू चौधरी को मैदान में उतारा है। 2019 में भी इस सीट पर बसपा का कब्जा था और संगीता आजाद सांसद चुनी गई थीं जो वर्तमान में भाजपा का दामन थाम चुकी हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )