उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) रविवार को बीजेपी सोशल मीडिया विंग को चुनाव का मंत्र देने आजमगढ़ जनपद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में सपा चीफ अखिलेश यादव के माफिया मुख्तार अंसारी के घर जाने पर तीखी टिप्पणी की।
हम यूपी की सभी 80 सीटें जीत रहे हैं…
दरअसल, मीडिया ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से अखिलेश यादव के मुख्तार अंसारी के घर जाने से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं कौन होता हूं उन्हें बताने वाला कि वह कहां जाएं और कहां नहीं जाएं। जहां समाजवादी पार्टी जाएगी, वहां भाजपा जीतेगी और रहा सवाल मुख्तार अंसारी का तो यह सपा की बीमारी है, भाजपा पूरी तरह से स्वस्थ है। हम यूपी की सभी 80 सीटें जीत रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चार जून को जब लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा और 400 से अधिक सीट बीजेपी जीतेगी। उसी दिन समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर समाप्तवादी पार्टी हो जाएगा। देश में कमल खिल रहा है। पीएम मोदी को रोकने के लिए विरोधियों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन किया था। उस बार हम 51 प्रतिशत वोटों के साथ 64 सीटों पर चुनाव जीत गए। इस बार हम पिछले चुनाव में हारी सीटों को भीज जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 2022 के लोकसभा चुनाव में हम अखिलेश यादव की संसदीय सीट आजमगढ़ और अखिलेश यादव के चाचा आजम खान की सीट रामपुर भी छीन लिए थे। उन्होंने कहा कि आज सारे अपराधियों, माफिया और दंगाइयों के साथ ही सहयोगी भाजपा का विजय रथ रोकने में लगे हुए हैं। लेकिन देश की जनता हमारे साथ है और निश्चित रूप से आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से जनता पीएम मोदी को गद्दी पर बैठाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )