बिहार-यूपी बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली की पोल खोलने के बाद डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण (DIG Vaibhav Krishna) बलिया (Ballia) में है। शुक्रवार की रात उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस दौरान डीआईजी वैभव कृष्ण ने बैरिया के सीओ उस्मान को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पैसे लेते आपको शर्म नहीं आती। अपनी वर्दी खूंटी पर टांग दो।
डीआईजी बोले- किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं
यही नहीं, डीआईजी ने बलिया के एसपी विक्रांत वीर और पुलिस के आला अफसरों की भी जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि अपनी जमीर झांक कर देखो। रक्षक बनकर आए हो, भक्षक बन बैठे हो। आने वाली पीढ़ी को आप क्या देंगे। किस मुंह से आप लोग अपना आइना देख पाते हैं। आप सभी लोग समझदार हैं। सतर्क हो जाइए। कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई चलती रहेगी। मैं किसी को भी छोड़ने वाला नहीं हूं। आप लोग अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं किए तो कार्रवाई चलती रहेगी। मैं तो कार्रवाई करके ही मानूंगा।
इन गैंग पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि बलिया पुलिस की कार्यप्रणाली के कारण आज किसी से निगाह नहीं मिल पा रही है। सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में जो नाबालिग फरसा गैंग, यादव गैंग और शिकारी गैंग चला रहे हैं। इन सभी पर कड़ी कार्रवाई करें। डीआईजी को सूचना मिली थी कि बैरिया क्षेत्र में भी ट्रकों से अवैध वसूली होती है। इसी इनपुट को लेकर डीआईजी ने बैरिया के सीओ उस्मान को जमकर फटकार लगाई।
बॉर्डर पर की जा रही थी अवैध वसूली
बता दें कि बलिया जनपद में बिहार-यूपी बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों द्वारा शराब, मवेशी और बालू लदे ट्रकों को सीमा पार कराई जा रही थी। ए़डीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की छापेमारी में 2 पुलिसकर्मियों सहित 18 लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इनमें 16 दलाल शामिल हैं। 7 पुलिसकर्मियों समेत 23 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष नरही समेत 5 पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। एडीजी ने तत्काल एक्शन लेते हुए कोरंटाडीह चौकी के सभी 6 पुलिसकर्मियों और थानाध्यक्ष नरही पन्ने लाल को सस्पेंड कर दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)