Azamgarh Lok Sabha bypoll result: अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ में सपा साफ, निरहुआ जीते, धर्मेंद्र यादव हारे

उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव के लिए 23 जून को हुए मतदान के बाद रविवार यानी 26 जून को Result आ गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव 2022 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को हरा दिया. वहीं रामपुर में बीजेपी ने जीत हासिल की है. रामपुर से सपा उम्मीदवार आसिम राजा, घनश्याम लोधी से हार गए हैं.

भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए. वहीं सपा के धर्मेंद्र यादव दूसरे नंबर पर रहे. अखिलेश यादव के विधायक बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. आजमगढ़ उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दिनेशलाल निरहुआ की जीत तय हो चुकी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा है, वह आजमगढ़ में लोगों की खातिर काम करने के लिए रवाना हो रहे हैं.

आजमगढ़ सीट पर 2019 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से हार चुके भोजपुरी गायक और अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को BJP ने दोबारा मौका दिया था. इसके अलावा, सपा से अखिलेश यादव के चचेरे भाई पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और बसपा से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था. चुनाव प्रचार के दौरान जहां एक ओर अखिलेश यादव नजर नहीं आए वहीं बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी. सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों ही सीटों पर प्रचार करने पहुंचे और बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे. बीजेपी की दोनों सीटें जीतना इस बात का इशारा है कि सूबे में योगी-मोदी की लहर बरकरार है.

योगी बोले- यह जीत डबल इंजन की सरकार की जीत है

उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ में हुए उपचुनावों में जीत के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बधाई दी है. योगी ने कहा कि ये डबल जीत डबल इंजन की सरकार की है. उन्होंने कहा कि ये विजय भाजपा के यशस्वी नेतृत्व और समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा स्थापित सुशासन का सुफल है. सीएम योगी ने ये भी कहा कि इस जीत ने 2024 के लिए बड़ा संदेश दे दिया है.

Also Read: Rampur By polls result: आजम खान के गढ़ में पलट गई बाजी, बीजेपी की बड़ी जीत!, आधिकारिक घोषणा बाकी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )