आजमगढ़: जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी सपा नेता रमाकांत यादव का रिश्तेदार, पुलिस ने उन्हीं के घर से किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। पुलिस ने इस मामले में पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव (SP Leader Ramakant Yadav) के रिश्तेदार रंगेश यादव (Rangesh Yadav) को उन्हीं के घर से गिरफ्तार किया है। रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव के ठेके से अपमिश्रित शराब बरामद हुई थी। रंगेश सरकारी ठेके के आड़ में जहरीली शराब का कारोबार करता था। पुलिस ने इस मामले में अब तक अलग-अलग स्थानों से 7 अभियुक्तों को नामजद किया है।

सपा नेता रमाकांत पर आरोपी को पनाह देने का आरोप

वहीं, रमकांत के रिश्तेदार रंगेश यादव समेत सात के खिलाफ हत्या और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। रमाकांत यादव पर आरोप है कि उन्होंने जहरीली शराब कांड के आरोपी रंगेश यादव को अपने घर में ही पनाह दिया था। हालांकि रमाकांत यादव का कहना है कि चुनाव के समय में उनके खिलाफ साजिश की जा रही है।

Also Read: प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के भगोड़े बेटे अली अहमद की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम

आरोपियों पर होगी एनएसए की कार्रवाई

रमाकांत यादव फूलपुर पवई विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में रमाकांत यादव की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। इस बीच पुलिस ने छापेमारी कर अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएम अमृत त्रिपाठी का कहना है कि सभी आरोपियों की प्रॉपर्टी को जब्त करते हुए एनएसए के तहत कार्रवाई होगी।

बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

गौरतलब है कि जिले की अहरौला थाना क्षेत्र के माहौल कस्बे में रविवार शाम को सरकारी ठेके से शराब पीने वाले सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और वे डाइलियस पर हैं।

Also Read: बुलंदशहर: घर लौट रही किशोरी को घर में खींचकर मो. फैजान ने किया रेप, FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पूरे मामले में जिलाधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। साथ ही आबकारी विभाग के तीन अधिकारीयों की निलंबन की संस्तुति चुनाव आयोग से कर दी गई है। डीएम त्रिपाठी ने बताया कि झब्बू, रामकरण, रामप्रीत यादव, संतोष और शमीम की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )