उत्तर प्रदेश सरकार शुरुआत से ही जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश भर के माफियाओं और उनके साथियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अब माफिया मुख्तार अंसारी की संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल, आजमगढ़ पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे शाहजमा उर्फ नैय्यर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उसके खिलाफ कूटरचित फर्जी पेन कार्ड बनवाने के मामले में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस ने इसकी संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल शाहजमा जौनपुर जेल में बंद है।
इस मामले के बाद दर्ज हुआ केस
जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के फेटी गांव निवासी शाहजमा उर्फ नैय्यर जिले का टॉप टेन अपराधी है, जो माफिया मुख़्तार अंसारी गिरोह के लिए काम करता है। इसके खिलाफ बीते वर्ष पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी, जिसकी विवेचना मेहनाजपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कर रहे थे। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि शाहजमा उर्फ नैय्यर ने फर्जी पता दिखाकर मकान नं. 529-KA/179 खुर्म नगर लखनऊ में फर्जी पेन कार्ड लगाकर वर्ष 2014-2015 से वर्ष 2020-2021 तक प्रत्येक वर्ष आयकर रिटर्न दाखिल किया गया है। इसे अन्य कार्यों में भी इसका इस्तेमाल किया है।
गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत दर्ज होगा केस
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि शाहजमा उर्फ़ नैय्यरअभी जौनपुर जेल में निरुद्ध है। मुख्तार अंसारी गैंग से भी इसके संबंध की पुलिस को जानकारी हुई। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अपराध से अर्जित संपत्ति की भी जांच की जा रही है। जिसे गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त किया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )