उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जनपद में पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने रैली निकालने के लिए प्रशासन से परमिशन नहीं ली। वहीं, रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के जमकर (Pakistan Zindabad Slogan) नारे लगाए।
दरअरसल, बीते गुरुवार को बसपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में नगर पंचायत चुनाव पर चर्चा की गई। बैठक में शामिल होने नगर पंचायत के चेयरमैन पद के प्रत्याशी पप्पू खान भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे। बैठक खत्म होने के बाद पप्पू खान अपने समर्थकों के साथ इलाके की गलियों में रैली निकालने लगे।
इसी दौरान पप्पू खान के समर्थक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, पुलिस ने मामले में पप्पू खान को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने के मामले में धारा 153-ए और 188 के तहत मामला दर्ज किया है।
'Pakistan Zindabad' slogans raised during a BSP rally in Uttar Pradesh's Azamgarh.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बसपा की रैली के दौरान लगाए गये 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे@AngrySaffronhttps://t.co/ix0xfgArvZ pic.twitter.com/65H6QxPEGh
— a.s.chakravarty (@ajeetkcs) November 7, 2022
वहीं, पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली का कहना है कि बसपा कार्यकर्ता अनुशासन में बंधे होते हैं। वह ऐसा काम नहीं कर सकते। किसी ने वीडियो को साजिश के तहत एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। बता दें कि बसपा कार्यकर्ताओं का रैली के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने इस वीडियो को जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेज दिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )