आजमगढ़: बारावफात जुलूस में पुलिस के सामने लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, SP बोले- पहचान कर करेंगे जिला बदर

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जनपद में रविवार को बारावफात जुलूस (Barawafat Procession) के दौरान पुलिसकर्मियों के सामने ही ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए गए। पुरानी कोतवाली के पास तकिया इलाके में जुलूस में बड़ी संख्या में शामिल लड़कों ने गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा…सर तन से जुदा के नारे लगाने लगे। इस जुलूस में पुलिस भी साथ-साथ चल रही थी, लेकिन इन लड़कों को रोकने या कार्रवाई करने का कोई प्रयास नहीं किया गया।

वीडियो सामने आने पर पुलिस ने की कार्रवाई की बात

हालांकि, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है। इस संबंध में थाना कोतवाली में देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने नारा लगाने वाले लोगों की पहचान कराकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही सांप्रदायिक गुंडों के रूप में चिन्हित कर जिला बदर की कार्रवाई करने को कहा है।

Also Read: नोएडा की हाईप्रोफाइल सोसाइटी का एक और Video वायरल, गार्ड का कॉलर पकड़ महिला ने की बदसलूकी

वहीं, एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वीडियो से दोषियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करेंगे। बारावफात के जुलूस में जिस तरह से युवाओं ने ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए, इससे क्षेत्र के लोगों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इसके पीछे किसकी मंशा है। इसकी जांच होनी चाहिए। हालांकि, सीधे तौर पर कोई कुछ भी नहीं बोल रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )