आजमगढ़: महिला सिपाही ने पति और देवर से बताया जान का खतरा, थाने में तहरीर देकर लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में तैनात महिला सिपाही (Woman Constable) ने अपने पति और देवर से जान का खतरा बताया है। इसके साथ ही महिला सिपाही ने भाई के माध्यम से आजमगढ़ (Azamgarh) के अहरौला थाने में पति व देवर के खिलाफ तहरीर दी है।


कुछ दिनों पूर्व महिला सिपाही के पति ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्रक भेजा था। आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला सिपाही का विवाह अहरौला क्षेत्र के रहने वाले प्रवेश यादव से हुआ था। शादी के बाद उसने पुलिस विभाग में बतौर आरक्षी पद पर तैनाती पाई और वर्तमान में वह भदोही जिले में तैनात है।


Also Read: कानपुर: दुष्कर्म के आरोपी की खातिरदारी करने पर सिपाहियों की आई शामत, मिली 7 दिनों तक 2-2 घंटे दौड़ने की सजा


कुछ दिनों पूर्व प्रवेश यादव ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्रक भेजा था। वहीं मंगलवार को महिला आरक्षी के भाई ने अहरौला थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बहन को पति प्रवेश यादव व देवर प्रमोद यादव से जान का खतरा है।


तहरीर में उसने बताया कि शादी के एक साल बाद उसकी बहन को पुलिस में नौकरी मिली तो ससुराल वाले उस पर नौकरी छोड़ देने का दबाव बनाने लगे। ऐसा करने से बहन ने जब इनकार कर दिया तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा और दहेज की मांग की जाने लगी। थाने पर दी तहरीर में भाई ने बहन व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )