अजान बनाम हनुमान चालीसा: अलीगढ़ में ABVP ने 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाने की मांगी परमिशन, कहा- हिंदुत्व का करेंगे प्रचार

लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ कराने का मामला अब महाराष्ट्र से निकलकर उत्तर प्रदेश आ पहुंचा है। वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन ने ऐलान किया है कि वाराणसी में अजान के समय पांचों वक्त हनुमान चालीसा का पाठ लाउडस्पीकर पर किया जाएगा। वाराणसी के ही साकेत इलाके में इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। वहीं, अलीगढ़ (Aligarh) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई एबीवीपी (ABVP) के सदस्यों ने जिला प्रशासन से हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) के पाठ के लिए यहां 21 प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर (Loudspeakers) लगाने की परमिशन मांगी है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) राकेश पटेल ने बताया कि उन्हें एबीवीपी से आवेदन मिला है और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। दरअसल, बुधवार को एबीवीपी ने ऐलान किया कि अलीगढ़ में 21 जगहों पर लाउड स्पीकर लगाया जाएगा और हनुमान चालीसा बजाई जाएगी। एबीवीपी का कहना है कि इससे हिंदुत्व का प्रचार किया जाएगा।

Also Read: 15 साल में देश फिर से बनेगा अखंड भारत, वो मिट जाएंगे जो रास्ते में आएंगे: मोहन भागवत

एडीएम ने बुधवार की शाम मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रशासन इस मुद्दे के कानूनी पहलुओं को देख रहा है और उसके अनुसार निर्णय लेगा। उधर, एबीवीपी के पूर्व राज्य सचिव बलदेव चौधरी ने बुधवार को कहा कि वे इस संबंध में प्रशासन के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। बलदेव चौधरी ने कहा कि अगर हमें आवश्यक अनुमति नहीं मिलती है तो हम अपनी भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे।

बता दें कि अजान बनाम हनुमान चालीसा का ये पूरा मामला महाराष्ट्र से ही शुरू हुआ था। दरअसल, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने धमकी दी थी कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने चाहिए। राज ठाकरे ने कहा कि 3 मई तक अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए, तो मनसे के सदस्य मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर देंगे। इसके बाद मुंबई में मनसे के कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई भी थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )