बाबा रामदेव ने सीताराम येचुरी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, बोले- नाम बदलकर रावण कर लें CPI नेता

योग गुरू बाबा रामदेव ने माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी के बयान पर आपत्ति जताते हुए एसएसपी हरिद्वार के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही बाबा रामदेव ने कहा कि येचुरी को अपना नाम बदलकर सीताराम से रावण कर लेना चाहिए। माकपा नेता के बयान पर हरिद्वार के संत समाज ने भी घोर आपत्ति जताई है।


पूरा राष्ट्र कम्युनिस्टों का करे बहिष्कार

मिली जानकारी के मुताबिक, आज निवर्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज के हरिपुर स्थित आश्रम में संतों ने बैठक की। इस बैठक में माकपा नेता सीताराम येचुरी के बयान की कड़ी निंदा की गई। वहीं, इस दौरान योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि जिसका नाम सीताराम हो वह ही अगर भगवान राम के बारे में टिप्पणी करे और हिंदू को हिंसक बताए, तो उसे अपना नाम बदलकर रावण, कंस, बाबर, तैमूर के नाम पर रख देना चाहिए।


Also Read: भाजपा नेता की सीताराम येचुरी को रामायण-महाभारत पर बहस की खुली चुनौती


उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी को संस्कृत पढ़नी चाहिए। वह वेद, भागवत, रामायण पढ़ें। साथ ही इस दौरान यह भी कहा गया कि पूरा राष्ट्र कम्युनिस्टों का बहिष्कार करें और जहां-जहां उनकी सरकारें हैं हिंदुओं को वहां उनका बहिष्कार करना चाहिए, यह विरोध सीताराम येचुरी की माफी मांगने तक जारी रहना चाहिए।


सीताराम येचुरी ने दिया था विवादित बयान

बता दें कि सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने हिन्दू धर्म को लेकर बेहद विवादित बयान दिया। दरअसल, भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह का चुनाव प्रचार करने आए सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने हिंदू और हिंसा को लेकर अपनी राय रखी जिसकी अब देशभर में आलोचना की जा रही है।


Also Read: सीताराम येचुरी बोले- हिंदुओं के हिंसक होने का उदाहरण हैं रामायण-महाभारत


सीताराम येचुरी ने कहा ”एक प्रचारक होने के नाते, आप महाकाव्यों का वर्णन करते हैं और फिर भी दावा करते हैं कि हिंदू हिंसक नहीं हो सकते? इसके पीछे क्या तर्क है? एक धर्म है जो हिंसा में शामिल है और हम हिंदू कहते हैं हम ऐसे नहीं हैं। रामायण और महाभारत भी लड़ाई और हिंसा से भरी हुई थी। येचुरी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच साल में देश में एक तरफ संवैधानिक और जनतांत्रिक मूल्यों का पतन हुआ है।”


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )