UP: संभल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव राया बुजुर्ग में प्रशासन ने मस्जिद और मौलाना के परिवार के तीन मकानों पर बुलडोजर से कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर तीन बुलडोजर और 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। कार्रवाई पर निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
कब्जाधारकों ने खुद तोड़ने का किया प्रयास
सुबह करीब 9 बजे जब प्रशासन की टीम पहुंची, तब मस्जिद के मौलाना और उनके दो भाइयों ने मकानों को खुद तोड़ने के लिए समय मांगा। उन्होंने हथौड़ी और छीनी से तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन मकान नहीं टूट पाए। इसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर का इस्तेमाल किया और कार्रवाई शुरू की।
अवैध कब्जे और कोर्ट की याचिका
प्रशासन के अनुसार, यह जमीन 880 वर्ग मीटर का तालाब क्षेत्र है, जिस पर मस्जिद और तीन मकान बनाए गए थे। मौलाना और उनके भाइयों ने 5 नवंबर 2022 को इस पर कब्जा किया था। कब्जाधारकों और मस्जिद कमेटी को नोटिस जारी किए गए थे। 14 नवंबर 2024 को उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद तहसीलदार ने 4 फरवरी 2025 को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया।
कार्रवाई में देरी और अंतिम कदम
हालांकि, तीनों भाइयों ने प्रशासन से समय मांगा और 2 अक्टूबर 2025 को बुलडोजर कार्रवाई स्थगित रही। मस्जिद कमेटी और परिवार ने एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा, लेकिन मकान और मस्जिद नहीं तोड़ी गई। 4 जनवरी 2026 को प्रशासन चार बुलडोजर लेकर फिर गांव पहुंचा, हालांकि उस दिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। जिसके बाद आज बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।















































