मेरठ: तबरेज के नाम पर हिंसा भड़काने वाले मुख्य आरोपी बदर अली ने किया सरेंडर, 48 अन्य भी गिरफ्तार

रविवार की शाम को मेरठ जिले में तबरेज अंसारी के नाम पर जमकर बवाल काटा गया था. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस अफसरों तक को नहीं बख्शा और उन पर हाथ उठा दिए. इस मामले का मुख्य आरोपी बदर अली (badar ali), जिसने बिना अनुमति के जुलूस निकला था, उसने खुद गुरुवार को सरेंडर कर दिया. पुलिस ने बुधवार को ही पांच हजार का इनाम घोषित किया था. इस मामले में अभी तक 48 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.


पुलिस ने सुबह ही दिया था नोटिस

बता दें कि मेरठ जिले में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के विरोध में युवा सेवा समिति ने सप्ताहभर पहले तय कर लिया था कि 30 जून को फैज-ए-आम कालेज से हापुड़ अड्डे तक पैदल मार्च निकालना है. वहीं,आयोजकों को मनाकर-धमकाकर पुलिस-प्रशासन कार्यक्रम को रद कराना चाह रहा था. तीन दिन से इसके लिए लिखित व मौखिक चेतावनी भी दी गई, लेकिन सब बेकार रही. शाम होते-होते हालात बिगड़ते चले गए.


मामले की खबर लगते ही रविवार की सुबह ही पुलिस ने युवा सेवा समिति के अध्यक्ष बदर अली को नोटिस जारी किया. इसके बावजूद दोपहर से कालेज में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और नतीजा यह रहा कि शांतिपूर्वक प्रस्तावित आयोजन शाम होते-होते अशांति मार्च में तब्दील हो गया.


खोली जायेगी बदर अली की हिस्ट्रीशीट

मेरठ के नवीन एसएसपी अजय साहनी ने बुधवार को ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों को बताया कि बदर अली (badar ali) की हिस्‍ट्रीशीट भी खोली जाएगी और गैंगस्‍टर के तहत कार्रवाई कर उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी.


Also Read : यूपी : नहीं बढ़ी सिपाहियों की ‘तनख्वाह’, सोशल मीडिया पर उड़ाई गयी थी अफवाह


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )