बदायूं डबल मर्डर: बरेली से गिरफ्तार हुआ दूसरा आरोपी जावेद, अब पूछताछ होगा 2 मासूमों की हत्या का खुलासा

उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में मंगलवार की शाम 2 बच्चों की हत्या की सनसनीखेज वारदात में शामिल दूसरे आरोपी जावेद (Accused Javed) को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। बदायूं पुलिस ने बरेली की बारादरी थाना पुलिस की मदद से सेटेलाइट चौराहे से उसे पकड़ा है। इसके बाद पुलिस उसे बदायूं ले गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपी जावेद को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। जावेद वहां की बारादरी पुलिस चौकी में खुद को सरेंडर करने पहुंचा था इसके बाद वीडियो भी जारी किया। वीडियो में एक युवक ऑटो में बैठा दिखाई दे रहा है। वह अपना नाम जावेद बता रहा है। वह कहता है कि उसने कुछ नहीं किया है। जो कुछ भी किया है, उसके बड़े भाई ने किया है। पुलिस जावेद से पूछताछ कर रही है।

Also Read: Budaun Double Murder: आयुष-आहान के कत्ल में तंत्र-मंत्र का एंगल!, साज़िद के मुंह पर लोथड़े लगे होने से खून पीने का अंदेशा, जावेद की तलाश जारी

फरार आरोपी जावेद पर 25000 का इनाम

बता दें कि आरोपी जावेद की लगातार पुलिस तलाश कर रही थी। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगीं थीं। जावेद पर 25000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था। आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्याकांड की वजह का खुलासा हो सकेगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंगलवार की शाम को मंडी समिति पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर स्थित बाबा कॉलोनी में एक ठेकेदार विनोद ठाकुर के दो बेटों 13 वर्षीय आयुष और 6 वर्षीय अहान की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

Also Read: जालौन: महिला सिपाही के साथ कांस्टेबल ने किया रेप, बोली- जान से मारने की धमकी देकर करता था जबरदस्ती

इस सनसनीखेज वारदात को नाई साजिद ने अंजाम दिया था। इस वारदात के महज कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने आरोपी साजिद को एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया था। वहीं, उसके भाई जावेद की तलाश की जा रही थी। फिलहाल, जावेद को बरेली जनपद से गिरफ्तार कर लिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )