बदायूं केस: अन्य महिला से संबंध वारदात की वजह तो नहीं ?, मुख्य आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दिल दहला देने वाले गैंगरेप (Badaun Gangrape) के मुख्‍य आरोपी महंत सत्‍यनारायण (Mahant Satyanarayana) को गिरफ्तार कर लिया गया है. 50 साल की महिला के साथ दुष्कर्म करने और हत्या करने के मुख्य आरोपी महंत सत्‍यनारायण को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीमें लगातार दबिश दे रही थीं. पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. जिला मजिस्ट्रेट कुमार प्रशांत ने गुरुवार आधी रात को बताया कि सत्यनारायण एक गांव में अपने अनुयायी के घर में छिपा हुआ था जहां से उसे पकड़ा गया. उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.  


स्थानीय अखबारपत्रों के मुताबिक महंत सत्यनारायण बहुत शातिर निकला. उसने दो महिलाओं से प्रेम संबंध की बात कुबूली है. देर रात तक कई दौर की पूछताछ में महंत ने हत्या और गैंगरेप से इनकार किया. उसने कहा आंगनबाड़ी कार्यकत्री की कुएं में गिरकर मौत हो गई थी.


अन्य महिला के चलते झगड़ा, कुएं में कूद गई: महंत

महंत ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री समेत एक अन्य महिला से उसके प्रेम संबंध थे. इसको लेकर महिला का उससे झगड़ा हो गया. गुस्से में महिला कुएं में कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई. महिला के कुएं में गिरने से महंत घबरा गया. उसने इसकी सूचना किसी को नहीं दी. पुलिस ने गैंगरेप और हत्या के बाबत जितनी बार भी महंत से पूछताछ की वह अपना बयान दोहराता रहा.


महंत ने महिला से संबंध की बात स्वीकारी लेकिन रेप व हत्या की नहीं

महंत ने संबंध होने की बात स्वीकार की है लेकिन हत्या और गैंगरेप की बात से इनकार किया. पुलिस अब और सख्ती से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा महंत से जुड़ी एक अन्य महिला से भी पूछताछ की जाएगी. महंत ने उसका भी नाम पता पुलिस को बताया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महंत से जो बातें पता चली हैं उसके अनुसार धर्म स्थल में कई महिलाओं का आना जाना था. इनमें से महंत दो महिलाओं के करीब आ गए थे. इसी वजह से घटना हो गई.


दो आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

मुख्य आरोपी महंत से पहले पुलिस दो अन्य आरोपियों जसपाल और वेदराम को गिरफ्तार कर चुकी है. गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस के साथ एसटीएफ को भी मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी.


दो आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार


मुख्य आरोपी महंत से पहले पुलिस दो अन्य आरोपियों जसपाल और वेदराम को गिरफ्तार कर चुकी है. गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस के साथ एसटीएफ को भी मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट लीक होने की भी होगी जांच


इन सबके अलावा बदायूं रेप केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट लीक होने की बात भी सामने आई है. जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट लीक करने की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. बदायूं डीएम ने इसके लिए एडीएम को जांच के आदेश दिए और 9 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी है. गौरतलब है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही बताया गया था कि महिला के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आईं थीं. साथ ही, उसकी एक टांग भी टूट गई थी.


Also Read: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस: जानिए क्या है 1968 का वह समझौता, जिस पर है विवाद, आज आ सकता है फैसला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )