बागपत: पुलिस की जिप्सी ने किसान को कुचला, फिर सड़क पर तड़पता छोड़कर हुए फरार, मौत

उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जिले में सोमवार की सुबह एक पुलिस जिप्सी (Police gypsy) ने किसान को कुचल दिया। इसके बाद जिप्सी सवार पुलिसकर्मी घायल किसान को सड़क पर तड़पता छोड़कर भाग गए। काफी देर सड़क पर तड़पते रहे किसान की आखिरकार मौत हो गई। इस हादसे के बाद से ही इलाके के किसानों में काफी आक्रोश है। मृतक किसान की पहचान रामनिवास के रूप में हुई है।


कहा जा रहा है कि अगर रामनिवास को सही समय पर अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। इस घटना और पुलिस की लापरवाही की खबर मिलत ही घटनास्थल पर ग्रामीण पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों में पुलिस के प्रति खासी नाराजगी देखने को मिली। गुस्साए ग्रामीणों ने रामनिवास का शव डीएम आवास के बाहर रख कर हंगामा शुरू कर दिया है। हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।


Also Read: UP में 14 IPS अफसरों के हुए तबादले, लिस्ट में शामिल 9 जिलों के कप्तान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )